Weather Alert: मुंबई में जारी रहेगा बारिश का कहर, राजस्थान और हिमाचल में भी जमकर बरसेंगे बादल

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 11, 2018 08:15 AM2018-07-11T08:15:50+5:302018-07-11T15:59:24+5:30

Monsoon Updates: पिछले 24 घंटों में मुंबई में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। अब गर्मी से बेहाल राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट। हिमाचल में तीन दिन तक जमकर बरसेंगे बदरा। 

Monsoon Update in India: Mumbai rains continue, Rajasthan and Himachal weather | Weather Alert: मुंबई में जारी रहेगा बारिश का कहर, राजस्थान और हिमाचल में भी जमकर बरसेंगे बादल

Weather Forecast and Rain Live Update: Mumbai, Rajasthan, Himachal Pradesh

नई दिल्ली, 11 जुलाईः लगातार पांच दिन से भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रही मुंबई के कई इलाकों में बुधवार को थोड़ी राहत मिली। अभी भी कई ट्रेन और विमान प्रभावित हैं जिसकी वजह से सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में महाराष्ट्र के पालघर में कम से कम दो लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिससे फिलहाल मुंबई वासियों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। देश के दूसरे हिस्सों में भी मानसून पहुंच चुका है और अगले दो-तीन दिन में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। गर्मी में मार झेल रही राजधानी दिल्ली और राजस्थान में गुरुवार को बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन भीषण बारिश का अनुमान लगाया गया है।

मुंबई बारिश अपटेडः मंगलवार को मुंबई में 165.8 एमएम बारिश दर्ज की गई वहीं उपनगरीय इलाकों में 184.3 एमएम बारिश हुई। बुधवार सुबह बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन मौसम विभाग ने गुरुवार को भारी बारिश का अनुमान लगाया है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक कई विमान देरी से उड़ान भर रहे हैं। राहत और बचाव दलों ने करीब 2000 लोगों को सुरक्षित बचाया है। देखेंः- Pics: इस मॉनसून में भी मुंबई बदहाल, घरों में घुसा पानी, स्कूल बंद, यातायात प्रभावित


राजस्थान बारिश अपडेटः मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इससे तामपान में आंशिक गिरावट आएगी। मंगलवार को उदयपुर में हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। 11 से 15 जुलाई के बीच कोटा, झालावाड़, बारां, उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, पाली और प्रतापगढ़ समेत 13 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है।

हिमाचल प्रदेश बारिश अपडेटः हिमाचल में तीन दिन तक बादल जमकर बरसेंगे। हिमाचल में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार से तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूरे प्रदेश में 16 जुलाई तक बारिश का दौर रहने का पूर्वानुमान है। सोमवार रात को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई।

मौसम विभाग ने आज गोवा, मध्य प्रदेश और दक्षिणी गुजरात में भारी बारिश की आशंका जताई है, इसके अलावा आज कर्नाटक और तमिलनाडु में भी भारी बारिश का अनुमान है। इससे पहले भी विभाग ने मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
Mumbai Rain Live Update and Weather Forecast in Rajasthan, Himachal Pradesh in coming days. Heavy Rain is announced in Rajasthan, Himachal Pradesh and Mumbai.


Web Title: Monsoon Update in India: Mumbai rains continue, Rajasthan and Himachal weather

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे