शिमला, एक अगस्त हिमाचल प्रदेश विधानसभा का 12 दिवसीय मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होगा।
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने रविवार को कहा कि सत्र दो अगस्त से शुरू होगा और कुल 10 कार्य दिवसों के साथ 13 अगस्त तक चलेगा। परमार ने कहा कि सत्र के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आगंतुकों को कार्यवाही देखने की अनुमति होगी। साथ ही, आगंतुकों को दीर्घा में सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करना होगा। इससे पहले दिन में, विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सर्वदलीय बैठक की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।