मौसम विभाग ने कहा- अगस्त, सितंबर में मानसून सामान्य रहने की संभावना

By भाषा | Published: August 2, 2019 05:49 AM2019-08-02T05:49:31+5:302019-08-02T05:49:31+5:30

भारत में आधिकारिक रूप से बारिश का मौसम जून से सितंबर तक का होता है। 31 जुलाई तक देश में कुल बारिश की कमी माइनस नौ प्रतिशत रही। 30 जून को कमी 33 प्रतिशत थी। आगामी दो महीने अच्छी बारिश की संभावना इसलिए है क्योंकि ‘अल नीनो’ सामान्य चरण में पहुंच गया है। 

Monsoon likely to remain normal in August & September: Meteorological Department | मौसम विभाग ने कहा- अगस्त, सितंबर में मानसून सामान्य रहने की संभावना

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: pixabay)

भारतीय मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को चार महीने के बारिश के मौसम के दूसरे भाग के पूर्वानुमान में कहा कि मानसून अगस्त और सितंबर में सामान्य रहने की उम्मीद है। गणना के रूप में, दो महीने की समयावधि में बारिश कुल मिलाकर देशभर में दीर्घावधि औसत (एलपीए) की सौ प्रतिशत रहने की संभावना है जिसमें आठ प्रतिशत अधिक या कम की आदर्श गलती हो सकती है।

अगस्त में बारिश एलपीए की 99 प्रतिशत रहने की संभावना है जिसमें नौ प्रतिशत अधिक या कम की गलती हो सकती है।

विभाग ने कहा कि पूर्वानुमान कहता है कि दक्षिण पश्चिम मानसून सत्र के दूसरे भाग के दौरान देशभर में बारिश सामान्य (एलपीए का 94-106 प्रतिशत) रहने की संभावना है।

अप्रैल में, मौसम विभाग ने सामान्य मानसून का पूर्वानुमान लगाया था। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले दो सप्ताह अच्छी बारिश होने की संभावना है।

भारत में आधिकारिक रूप से बारिश का मौसम जून से सितंबर तक का होता है। 31 जुलाई तक देश में कुल बारिश की कमी माइनस नौ प्रतिशत रही। 30 जून को कमी 33 प्रतिशत थी। आगामी दो महीने अच्छी बारिश की संभावना इसलिए है क्योंकि ‘अल नीनो’ सामान्य चरण में पहुंच गया है। 

Web Title: Monsoon likely to remain normal in August & September: Meteorological Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे