Monsoon: देश के इन राज्यों में पहुंचा मॉनसून, जानें अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम

By आजाद खान | Published: June 24, 2023 07:21 AM2023-06-24T07:21:46+5:302023-06-24T07:29:24+5:30

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम पर बोलते हुए कहा है कि “अगले दो-तीन दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ और हिस्सों, ओडिशा के शेष हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार और छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।''

monsoon enters in many indian states know 7 days weather updates in these region | Monsoon: देश के इन राज्यों में पहुंचा मॉनसून, जानें अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsदेश के कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। आईएमडी ने अगले सात दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। यही नहीं कुछ जगहों पर हीटवेव भी जारी रह सकती है साथ ही कुछ जगहों पर आंधी और बिजली भी गिर सकती है।

नई दिल्ली:  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के कई और राज्यों में पहुंच गया है। आईएमडी की अगर माने तो उसने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून तेलंगाना के कुछ हिस्से, आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्से, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम-मध्य-उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्से, गंगीय पश्चिम बंगाल के अधिक हिस्सों के साथ झारखंड और बिहार की ओर बढ़ गया है।

यही नहीं विभाग ने देश के अलग-अलग हिससों में हल्की से तेज बारिश भी होने की संभावना जताई है। इसके अलावा विभाग ने यह भी कहा है कि देश के कुछ हिस्सों में गर्मी अभी भी जारी रह सकती है और फिर इसके कम होने की संभावना है। 

क्या कहा विभाग ने

आईएनडी ने कहा है कि “अगले दो-तीन दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ और हिस्सों, ओडिशा के शेष हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार और छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।'' 

यही नहीं विभाग ने यह भी कहा है कि विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी की लहर जारी रहने और उसके बाद कम होने की भी संभावना आईएमडी द्वारा जताई गई है। 

देश मे अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले सात दिनों के दौरान देश के उत्तर-पूर्व और इससे सटे पूर्व में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी, साथ ही अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। विभाग ने यह भी कहा है कि 25 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल में और 22-26 जून के दौरान ओडिशा में छिटपुट भारी वर्षा हो सकती है। 

इसके अलावा 23 से 25 जून को ओडिशा के कुछ छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना जताई गई है। आईएमडी ने यह भी कहा है कि ''27 जून से पूर्वी भारत में और 27-28 जून के दौरान ओडिशा, दक्षिण झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी होने की संभावना है।''

उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के मौसम का हाल

इस बीच, 23 से 28 जून तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में और 25 जून से पश्चिम राजस्थान को छोड़कर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम रूप से वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि 27-28 जून के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली भी गिर सकती है।
 

Web Title: monsoon enters in many indian states know 7 days weather updates in these region

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे