किसानों के लिए अच्छी खबर, इस साल सामान्य रहेगा मानसून और सूखे के नहीं हैं कोई आसार

By रामदीप मिश्रा | Published: April 5, 2018 05:52 PM2018-04-05T17:52:59+5:302018-04-05T17:52:59+5:30

स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल सामान्य से कम बारिश होने की संभावना सिर्फ 20 फीसदी है। वहीं, सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना भी 20 फीसदी और भारी बारिश की संभावना 5 फीसदी है।

Monsoon 2018 forecast Skymet predicts normal rainfall and relief for farmers | किसानों के लिए अच्छी खबर, इस साल सामान्य रहेगा मानसून और सूखे के नहीं हैं कोई आसार

किसानों के लिए अच्छी खबर, इस साल सामान्य रहेगा मानसून और सूखे के नहीं हैं कोई आसार

नई दिल्ली, 5 अप्रैलः इस साल देश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इस बार मानसून सामान्य रहने की उम्मीद जताई गई है। निजी एजेंसी स्काईमेंट ने मॉनसून का पहला अनुमान जारी कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि चार महीने के मानसून के दौरान देश में करीब 87 फीसद बारिश होगी। हालांकि, भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप और पूर्वोत्तर के प्रमुख हिस्सों में इस मौसम में सामान्य से कम बारिश होने की आशंका है। कहा जा रहा है कि इस बार बारिश की शुरुआत भी समय पर होगी।

स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल सामान्य से कम बारिश होने की संभावना सिर्फ 20 फीसदी है। वहीं, सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना भी 20 फीसदी और भारी बारिश की संभावना 5 फीसदी है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लंबी अवधि के औसत (एलपीए) के तहत भारत में सालाना मानसूनी बरसात सौ फीसद सामान्य रहने की उम्मीद है। अगर एलपीए का 96-100 फीसद औसत बरसात होती है तो इसे सामान्य मानसून माना जाएगा, लेकिन एलपीए के 90 फीसद से कम की बारिश मानसून की कमी मानी जाएगी। 

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल सूखा पड़ने की उम्मीद नहीं है। जून में ज्यादा बारिश हो सकती है और जुलाई में बारिश सामान्य रहेगी। हालांकि अगस्त में सामान्य से कम बारिश बताई गई है और सितंबर में बरसात अच्छी होगी।

बताया गया है कि इस बार उत्तर भारत में  वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, शिमला, मनाली, देहरादून, श्रीनगर समेत पूर्वी यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्‍मीर में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।

Web Title: Monsoon 2018 forecast Skymet predicts normal rainfall and relief for farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :monsoonमानसून