आरएसएस समन्वित व्याख्यान श्रृंखला को संबोधित करेंगे मोहन भागवत, सुधा मूर्ति, अजीम प्रेमजी

By भाषा | Published: May 8, 2021 10:47 PM2021-05-08T22:47:01+5:302021-05-08T22:47:01+5:30

Mohan Bhagwat, Sudha Murthy, Azim Premji to address RSS Integrated Lecture Series | आरएसएस समन्वित व्याख्यान श्रृंखला को संबोधित करेंगे मोहन भागवत, सुधा मूर्ति, अजीम प्रेमजी

आरएसएस समन्वित व्याख्यान श्रृंखला को संबोधित करेंगे मोहन भागवत, सुधा मूर्ति, अजीम प्रेमजी

नयी दिल्ली, 8 मई कोविड-19 महामारी के मुकाबला के लिये लोगों में विश्वास पैदा करने के लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समन्वित व्याख्यान श्रृंखला को सरसंघचालक मोहन भागवत, इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति, विप्रो समूह के संस्थापक अजीम प्रेमजी सहित अन्य हस्तियां संबोधित करेंगे ।

इस व्याख्यान श्रृंखला का शीर्षक ‘‘पोजिटिविटी अनलिमिटेड’’ रखा गया है । 11 मई से शुरू होने वाली यह व्याख्यान श्रृंखला पांच दिन चलेगी । इसका समन्वय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करेगा ।

संघ के दिल्ली प्रांत के प्रचार प्रभारी रीतेश अग्रवाल के बयान में कहा गया है कि आरएसएस एवं उसके सहयोगी संगठनों ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), फिक्की, भारतीय सनदी लेखा संस्थान, अध्यात्मिक संगठनों के सहयोग से ‘कोविड प्रतिक्रिया दल (सीआरटी) की शुरूआत की है ।

उन्होंने कहा कि यह टीम ‘‘पोजिटिविटी अनलिमिटेड’’ शीर्षक से व्याख्यान श्रृंखला की शुरूआत कर रही है ताकि जनसामान्य में महामारी से मुकाबला के लिये विश्वास पैदा किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mohan Bhagwat, Sudha Murthy, Azim Premji to address RSS Integrated Lecture Series

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे