मोदी सोमवार को वाराणसी में देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल होंगे

By भाषा | Published: November 29, 2020 02:58 PM2020-11-29T14:58:54+5:302020-11-29T14:58:54+5:30

Modi will attend Dev Deepawali program in Varanasi on Monday | मोदी सोमवार को वाराणसी में देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल होंगे

मोदी सोमवार को वाराणसी में देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल होंगे

वाराणसी, 29 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देव दीपावली तथा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

जिला प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री 30 नवंबर दोपहर दो बजे के बाद बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा खजूरी जनसभा स्थल जाएंगे।

अधिकारियों के अनुसार यहां मोदी प्रयागराज-वाराणसी सिक्स लेन सड़क का लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रशासन के अनुसार यहां से मोदी डोमरी जाएंगे। वह भगवान अवधूत रामघाट से क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट पहुचेंगे। वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर वहां निर्माणाधीन कॉरिडोर के विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे और इसके बाद राजघाट पर दीप प्रज्ज्वलित कर देव दीपावली की शुरुआत करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार यहां से प्रधानमंत्री क्रूज से रविदास घाट के लिए रवाना होंगे और चेतसिंह घाट पर लेजर शो देखेंगे।

प्रधानमंत्री सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाबतपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi will attend Dev Deepawali program in Varanasi on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे