मोदी 22 जनवरी को असम के तेजपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे

By भाषा | Published: January 20, 2021 06:09 PM2021-01-20T18:09:31+5:302021-01-20T18:09:31+5:30

Modi will address the convocation of Tezpur University in Assam on 22 January | मोदी 22 जनवरी को असम के तेजपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे

मोदी 22 जनवरी को असम के तेजपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे

गुवाहाटी, 20 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को तेजपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री इस समारोह को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे और वर्ष 2020 में उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री व डिप्लोमा की उपाधि प्रदान करेंगे।

बयान में कहा गया, ‘‘दीक्षांत समारोह मिश्रित तरीके से संपन्न होगा जिसमें कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सिर्फ शोध छात्र और मेधावी छात्र ही अपनी डिग्रियां और स्वर्ण पदक लेने के लिए उपस्थित रहेंगे।’’

शेष छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से डिजिटल माध्यम से डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह में कुल 1218 छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और तेजपुर के सांसद पल्लब लोचन दास भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

विश्वविद्यालय ने बताया कि असम के राज्यपाल और तेजपुर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जगदीश मुखी इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे और छात्रों को डिजिटल तौर पर डिग्री व डिप्लोमा प्रदान करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi will address the convocation of Tezpur University in Assam on 22 January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे