PM मोदी ने ब्रू शरणार्थियों को त्रिपुरा में स्थायी रूप से बसाने के समझौते का किया स्वागत

By भाषा | Published: January 17, 2020 05:42 AM2020-01-17T05:42:28+5:302020-01-17T05:42:28+5:30

PM मोदी ने यह भी कहा कि इससे ब्रू-रियांग शरणार्थियों को सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “वास्तव में यह दिन खास है।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पूर्वोत्तर और वहां के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Modi welcomes agreement to permanently settle Bru refugees in Tripura | PM मोदी ने ब्रू शरणार्थियों को त्रिपुरा में स्थायी रूप से बसाने के समझौते का किया स्वागत

PM मोदी ने ब्रू शरणार्थियों को त्रिपुरा में स्थायी रूप से बसाने के समझौते का किया स्वागत

Highlightsब्रू शरणार्थी मिजोरम से विस्थापित होकर 22 साल से त्रिपुरा के शिविरों में रह रहे थेसराकार ने कहा है कि 30 हजार शरणार्थियों को बसाया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रू-रियांग शरणार्थियों को त्रिपुरा में स्थायी रूप से बसाने के लिए किये गए समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उन्हें ‘‘बड़ी मदद’’ मिलेगी । प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कदम से ब्रू-रियांग शरणार्थियों को बहुत मदद मिलेगी।

मोदी ने यह भी कहा कि इससे ब्रू-रियांग शरणार्थियों को सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “वास्तव में यह दिन खास है।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पूर्वोत्तर और वहां के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, “आज के समझौते से ब्रू-रियांग शरणार्थियों को बहुत मदद मिलेगी। उन्हें अनगिनत विकास योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में गुरुवार को दिल्ली में ब्रू समुदाय, केंद्र सरकार और मिजोरम सरकार के प्रतिनिधियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इसके तहत मिजोरम से विस्थापित हुए 30,000 से अधिक ब्रू आदिवासी त्रिपुरा में स्थायी रूप से बसेंगे। ये विस्थापित ब्रू आदिवासी 1997 से त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में शरणार्थियों के रूप में रह रहे थे। 

Web Title: Modi welcomes agreement to permanently settle Bru refugees in Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Assamअसम