'मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है....पेंसिल-रबर और मैगी के भी बढ़ा दिए हैं दाम,' PM Modi को 6 साल की कृति दुबे की चिट्ठी वायरल

By आजाद खान | Published: August 1, 2022 10:57 AM2022-08-01T10:57:53+5:302022-08-01T11:10:06+5:30

आपको बता दें कि छह साल की बच्ची ने पेंसिल, रबर और मैगी के बढ़ी कीमत के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है और उनसे इसकी शिकायत की है। शिकायत के बाद एसडीएम द्वारा बच्ची की मदद करनी की भी बात सामने आई है।

Modi ji you have made lot inflation increased price pencil rubber Maggi 6 yrs old Kriti Dubey letter PM Modi went viral | 'मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है....पेंसिल-रबर और मैगी के भी बढ़ा दिए हैं दाम,' PM Modi को 6 साल की कृति दुबे की चिट्ठी वायरल

'मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है....पेंसिल-रबर और मैगी के भी बढ़ा दिए हैं दाम,' PM Modi को 6 साल की कृति दुबे की चिट्ठी वायरल

Highlightsपीएम मोदी को महंगाई को लेकर एक छह साल की बच्ची ने पत्र लिखा है। पत्र में बच्ची ने पेंसिल, रबर और मैगी के बढ़ी कीमत के बारे में शिकायत की है। मामला सामने आने के बाद एसडीएम से मदद मिलने की बात सामने आई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की एक छह साल की छोटी बच्ची का पत्र वायरल हो रहा है जिसमें वह पीएम मोदी से महंगाई के कारण हो रही परेशानियों का जिक्र करती है। इस बच्ची का नाम कृति दुबे है और इसके पिता पेशे से वकील है। 

महंगाई से परेशान होकर कृति ने पीएम मोदी को पत्र लिखा और उन्हें पेंसिल, रबर यहां तक की मैगी के दाम भी बढ़ाने को लेकर शिकायत की है। इस छोटी बच्ची का पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

पत्र में बच्ची ने क्या लिखा है

महंगाई को लेकर पीएम मोदी से शिकायत करते हुए कृति दुबे ने एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कृति दुबे ने कहा है, 'प्रधानमंत्री जी, मेरा नाम  मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल रबर तक महंगी कर दी है। और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेसिंल मांगने पर मारती हैं। मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।'

बच्ची के पिता ने क्या कहा

कृति दुबे द्वारा पीएम मोदी को लिखे गए पत्र पर उसके पिता ने कहा है कि यह मेरी बेटी की मन की बात है। इस पर पिता ने आगे कहा, "यह मेरी बेटी की 'मन की बात' है। वह हाल ही में उस समय नाराज हो गई, जब उसकी मां ने उसे स्कूल में पेंसिल खो जाने पर डांटा।"

बच्ची की मदद के लिए एसडीएम आइ सामने 

बच्ची का पत्र वायरल होने के बाद छिबरामऊ के एसडीएम अशोक कुमार ने उसकी मदद करने को कहा है। मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैं किसी भी तरह से बच्ची की मदद करने के लिए तैयार हूं और यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगा कि उसका पत्र संबंधित अधिकारियों तक पहुंचे।"
 

Web Title: Modi ji you have made lot inflation increased price pencil rubber Maggi 6 yrs old Kriti Dubey letter PM Modi went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे