संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाएगी मोदी सरकार : गहलोत

By भाषा | Published: July 7, 2019 07:13 AM2019-07-07T07:13:01+5:302019-07-07T07:13:01+5:30

अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देता है और राज्य के लिए कानून बनाने की ससंद की शक्तियों को सीमित करता है। वहीं अनुच्छेद 35ए राज्य विधानसभा को यह अधिकार देता है कि वह किसे स्थाई निवासी माने और उन्हें विशेषाधिकार दे।

Modi government will remove Article 370 and 35 A of Constitution: Gehlot | संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाएगी मोदी सरकार : गहलोत

संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाएगी मोदी सरकार : गहलोत

केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने शनिवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करने का जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना नरेन्द्र मोदी सरकार पूरा करेगी। केन्द्रीय मंत्री ने भाजपा के सदस्यता अभियान के शुभारंभ के दौरान संवाददाताओं से यह बात कही।

यह अभियान जनसंघ के संस्थापक मुखर्जी की 118 जयंती के वक्त शुरू हुआ है। गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देता है और राज्य के लिए कानून बनाने की ससंद की शक्तियों को सीमित करता है। वहीं अनुच्छेद 35ए राज्य विधानसभा को यह अधिकार देता है कि वह किसे स्थाई निवासी माने और उन्हें विशेषाधिकार दे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा,‘‘मुखर्जी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए के खिलाफ लड़ाई लड़ी और वह राज्य से इन अनुच्छेदों को हटाना चाहते थे। हम जनसंघ के समय से उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करते आ रहे हैं लेकिन अब ऐसा लगता है कि वो वक्त आ गया है।’’ 

Web Title: Modi government will remove Article 370 and 35 A of Constitution: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे