किसानों की मांगो को लेकर मोदी सरकार संवेदनशील, एमएसपी को कोई हाथ नहीं लगा सकता: नकवी

By भाषा | Updated: December 10, 2020 18:11 IST2020-12-10T18:11:14+5:302020-12-10T18:11:14+5:30

Modi government sensitive to farmers' demands, no one can touch MSP: Naqvi | किसानों की मांगो को लेकर मोदी सरकार संवेदनशील, एमएसपी को कोई हाथ नहीं लगा सकता: नकवी

किसानों की मांगो को लेकर मोदी सरकार संवेदनशील, एमएसपी को कोई हाथ नहीं लगा सकता: नकवी

मुंबई, 10 दिसंबर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी सरकार किसानों की मांगों को लेकर ''संवेदनशील'' है और उनकी मुख्य चिंताओं को ''पारदर्शी'' तरीके से दूर किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि अधिकतर किसान केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से ''संतुष्ट'' हैं और उनके हित सरकार के हाथों में सुरक्षित हैं।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने ''पीटीआई-भाषा'' से कहा, ''सरकार किसानों की मांगों को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील है। इसलिये उसने प्रभावी तथा पारदर्शी तरीके से उनकी मुख्य चिंताओं को दूर किया है। ''

नकवी ने कहा कि एमएसपी के मुद्दे पर केन्द्र सरकार का रुख ''बिल्कुल स्पष्ट'' है कि ''कोई भी इसे हाथ नहीं लगा सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi government sensitive to farmers' demands, no one can touch MSP: Naqvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे