मोदी सरकार ने छोटे व्यपारियों को दिया इनाम जीतने का मौका, प्रेरणादायक कहानी सुनाने वालों को मिलेगा 20 हजार का इनाम

By स्वाति सिंह | Published: September 16, 2019 03:03 PM2019-09-16T15:03:45+5:302019-09-16T15:16:24+5:30

मोदी सरकार छोटे व्यपारियों को अपनी कहानियां साझा करने के लिए आमंत्रित कर रही है। प्रेरणादायक उद्यमी यात्रा को 20,000 रुपये तक का इनाम भी दिया जाएगा।

Modi government gave small businessmen a chance to win a prize, those who tell an inspiring story will get a reward of 20 thousand | मोदी सरकार ने छोटे व्यपारियों को दिया इनाम जीतने का मौका, प्रेरणादायक कहानी सुनाने वालों को मिलेगा 20 हजार का इनाम

मोदी सरकार लगातर छोटे व्यपारियों को प्रोत्साहन दे रही है, साथ ही उनके लिए कई नए मौके भी दे रही है। 

Highlightsकेंद्र की मोदी सरकार छोटे व्यपारियों को इनाम जीतने का मौका दे रही है।प्रेरणादायक उद्यमी यात्रा को 20,000 रुपये तक का इनाम दिया जाएगा।

केंद्र की मोदी सरकार छोटे व्यपारियों को इनाम जीतने का मौका दे रही है। दरअसल, माईगवर्मेंटइंडिया 'MyGovIndia' के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है।  यहां लिखा है 'अगर आपको लगता है कि आप उन उद्यमियों में से एक हैं, जिनकी कहानी को दुनिया के साथ सुनने और साझा करने की जरूरत है, तो यहाँ आपका मौका है। अपनी प्रेरणादायक उद्यमी यात्रा साझा करें और 20,000 रुपये तक का इनाम जीते।

बता दें कि मोदी सरकार लगातर छोटे व्यपारियों को प्रोत्साहन दे रही है, साथ ही उनके लिए कई नए मौके भी दे रही है। बीते दिनों नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले ही साल में छोटे दुकानदारों एवं कारोबारियों को पेंशन सुविधा के लाभ की घोषणा की। डेढ़ करोड़ से कम के सालाना कारोबार वाले तीन करोड़ छोटे दुकानदार एवं कारोबारी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि डेढ़ करोड़ रूपये से कम के सालाना कारोबार वाले तीन करोड़ खुदरा कारोबारियों एवं दुकानदारों को प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना के तहत पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। 

उन्होंने कहा था कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिये शुरू की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना को अब तक 30 लाख कामगारों ने अपनाया। इस योजना को अपनाने वाले कामगारों को 60 साल की आयु के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन की सुविधा उपलब्ध होगी।

 योजना की शुरुआत पिछले साल प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान पर दिये जाने वाले जोर की प्रतिध्वनि वित्त मंत्री के बजट भाषण में भी सुनाई दी। उ

 

English summary :
If you feel that you are one of those entrepreneurs whose story needs to be heard and shared with the world, then here is your chance. Share your inspiring entrepreneurial journey and win up to Rs 20,000. Prime Minister Narendra Modi shared this offer from mygovernment india twitter handle.


Web Title: Modi government gave small businessmen a chance to win a prize, those who tell an inspiring story will get a reward of 20 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे