'नरेंद्र मोदी पीएम की तरह नहीं करते बर्ताव', राहुल गांधी के बयान पर संबित का जवाब- 'इन्हे लगता है इनकी मां हेडमिस्टेरस हैं और...'
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 8, 2020 16:34 IST2020-02-08T16:34:17+5:302020-02-08T16:34:17+5:30
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'डंडे' वाले बयान पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा था कि जिस व्यक्ति को माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो, उसे कुछ नहीं हो सकता।

'नरेंद्र मोदी पीएम की तरह नहीं करते बर्ताव', राहुल गांधी के बयान पर संबित का जवाब- 'इन्हे लगता है इनकी मां हेडमिस्टेरस हैं और...'
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने एक प्राइवेट चैनले से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी किसी भी तरह से प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव नहीं करते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब दिया है। संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा- इन बच्चे को लगता है कि इनकी मां हेडमिस्टेरस हैं और देश के सारे पीएम इनके सामने झुककर बर्ताव करें। जैसे की पहले के छात्र (यानी पिछले पीएम) ने किया है। राहुल बाबा मोदी ''एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री'' नहीं हैं।
So this Kid thinks His Mom is the Headmistress & all PMs should “behave” in front of Her ..just as the former student did ..
— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 7, 2020
Rahul Baba Modi isn’t an “Accidental Prime Minister”!! https://t.co/1F5DycxTXq
पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में डंडा मारने को लेकर विवाद?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'डंडे' वाले बयान पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा था कि जिस व्यक्ति को माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो, उसे कुछ नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। मोदी ने विशाल जनसभा के दौरान गांधी का नाम लिये बिना कहा, ''जिस व्यक्ति को माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो, उसे कुछ नहीं हो सकता।''
राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान मोदी को आगाह किया था कि अगर उन्होंने देश में बेरोजगारी का समाधान नहीं किया तो अगले छह महीने में युवा उनकी डंडों से पिटाई करेंगे। इस मुद्दे पर शुक्रवार को संसद में भी काफी हंगामा हुआ और केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल से माफी की मांग की।