मोदी पहुंचे कोलकाता, नेताजी की जयंती पर ‘पराक्रम दिवस’ समारोह में लेंगे हिस्सा

By भाषा | Published: January 23, 2021 03:47 PM2021-01-23T15:47:34+5:302021-01-23T15:47:34+5:30

Modi arrives in Kolkata to participate in 'Parakram Divas' function on Netaji's birth anniversary | मोदी पहुंचे कोलकाता, नेताजी की जयंती पर ‘पराक्रम दिवस’ समारोह में लेंगे हिस्सा

मोदी पहुंचे कोलकाता, नेताजी की जयंती पर ‘पराक्रम दिवस’ समारोह में लेंगे हिस्सा

कोलकाता, 23 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यहां आयोजित ‘‘पराक्रम दिवस’’ समारोह में भाग लेने के लिए शनिवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने असम के शिवसागर जिले में स्थित जेरेंगा पठार के मूल निवासी और भूमिहीन परिवारों के लिए 1.6 लाख भूमि पट्टा आवंटन अभियान की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि मोदी ‘‘पराक्रम दिवस’’ पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने कोलकाता पहुंच गए हैं।

सबसे पहले प्रधानमंत्री नेताजी भवन जाएंगे। इसके बाद वह नेशनल लाइब्रेरी का भी दौरा करेंगे। वहां ‘‘21वीं सदी में नेताजी की विरासत का पुन:अवलोकन’’ विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। वहां कलाकारों की ओर से एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। प्रधानमंत्री कलाकारों और सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से संवाद करेंगे।

नेताजी के जीवन पर आधारित एक स्थायी प्रदर्शनी और एक ‘‘प्रोजेक्शन मैपिंग शो’’ का भी वह उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी नेताजी की याद में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।

कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में ‘‘पराक्रम दिवस’’ समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम की वह अध्यक्षता करेंगे।

सरकार ने पिछले दिनों नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ''पराक्रम दिवस'' के तौर पर मनाने का निर्णय किया।

गौरतलब है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 85 सदस्यीय एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है जो साल भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi arrives in Kolkata to participate in 'Parakram Divas' function on Netaji's birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे