दिल्ली में बच्चों की समग्र देखभाल के लिए खुला ‘मॉडल होम’

By भाषा | Updated: November 13, 2021 22:40 IST2021-11-13T22:40:36+5:302021-11-13T22:40:36+5:30

'Model Home' opened for holistic care of children in Delhi | दिल्ली में बच्चों की समग्र देखभाल के लिए खुला ‘मॉडल होम’

दिल्ली में बच्चों की समग्र देखभाल के लिए खुला ‘मॉडल होम’

नयी दिल्ली, 13 नवंबर दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बच्चों की समग्र देखभाल और विकास के लिए शनिवार को लाजपत नगर इलाके में एक ‘मॉडल होम’ का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बाल दिवस की पूर्व संध्या पर बाल-आशियाना का उद्घाटन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि देखभाल और सुरक्षा की जरूरत वाले बच्चों को ध्यान में रखते हुए इसका पुनर्विकास और डिजाइन तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि बाल-आशियाना की खास बात यह है कि इसमें 'आफ्टर केयर प्रोग्राम' के तहत युवा वयस्कों के लिए एक अलग खंड है। दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि सरकार ऐसे बच्चों की शिक्षा और आवास की व्यवस्था के साथ ही उन्हें प्रशिक्षण और नियुक्ति भी मुहैया कराएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Model Home' opened for holistic care of children in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे