केरल में मॉडल की मौत से पहले गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर ने उनका पीछा किया था: पुलिस
By भाषा | Updated: December 2, 2021 00:47 IST2021-12-02T00:47:06+5:302021-12-02T00:47:06+5:30

केरल में मॉडल की मौत से पहले गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर ने उनका पीछा किया था: पुलिस
कोच्चि, एक दिसंबर केरल में एक कार दुर्घटना में दो मॉडल समेत तीन लोगों की मौत के मामले में जांच कर रही अपराध शाखा ने बुधवार को कहा कि मामले में जिस इंटीरियर डिजाइनर को गिरफ्तार किया गया है उसने हादसे से पहले अपनी कार से उनका पीछा किया था।
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इंटीरियर डिजाइनर सैजू थंकाचेन के मोबाइल फोन में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के वीडियो सहित अपराध से जुड़े कई सबूत हैं।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी थंकाचेन एक पब से लड़कियों का पीछा कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि उसने उनका पीछा किया और कुंदनूर में उन्हें रोक लिया। बाद में, जिस कार में मॉडल बैंठी थी उसे आरोपी से बचने के लिए तेजी से चलाया गया, हालांकि वह दुर्घटना का शिकार हो गई।
एक नवंबर को हादसे में एंसी कबीर (25) और अंजना शाजन (24) की मौत हो गई थी जबकि तीसरे शख्स की कुछ दिनों बाद मौत हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।