विधायक पंकज सिंह ने नोएडा प्राधिकरण के सामने प्रदर्शन कर रहे किसानों से दो घंटे बातचीत की

By भाषा | Updated: November 18, 2021 00:48 IST2021-11-18T00:48:26+5:302021-11-18T00:48:26+5:30

MLA Pankaj Singh talked for two hours with the farmers protesting in front of the Noida Authority. | विधायक पंकज सिंह ने नोएडा प्राधिकरण के सामने प्रदर्शन कर रहे किसानों से दो घंटे बातचीत की

विधायक पंकज सिंह ने नोएडा प्राधिकरण के सामने प्रदर्शन कर रहे किसानों से दो घंटे बातचीत की

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 17 नवंबर विभिन्न मांगों को लेकर करीब ढाई महीने से नोएडा प्राधिकरण के सामने प्रदर्शन कर रहे किसानों से स्थानीय विधायक पंकज सिंह ने बुधवार को करीब 2 घंटे बातचीत की और राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी से बात करके किसानों तथा प्राधिकरण के बीच चल रहे गतिरोध को जल्द खत्म करने का आश्वासन दिया।

वहीं किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों की समस्या हल नहीं हुई तो वे 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जेवर हवाई अड्डा शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध करेंगे और उस दिन बड़ा आंदोलन करेंगे।’’

गौरतलब है कि आबादी निस्तारण, बढे हुए दर से मुआवजा भुगतान, विकसित भूखंड की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर 76 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे 81 गांव के किसानों ने आज नोएडा प्राधिकरण के स्वागत कक्ष पर कब्जा कर लिया और स्वागत कक्ष को बाहर से कुंडी लगाकर वहीं पर धरने पर बैठ गए।

धरनारत्त किसानों ने मंगलवार को हुई एक बैठक में तय किया कि वे अब हरौला गांव के बरात घर के स्थान पर नोएडा प्राधिकरण के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। फैसले के बाद मंगलवार दोपहर हजारों की संख्या में किसानों ने हरौला बरात घर से नोएडा प्राधिकरण की तरफ कूच किया।

किसानों ने ऐलान किया है कि वे अब नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर 24 घंटे धरना प्रदर्शन करेंगे।

किसान नेता सुखबीर पहलवान का कहना है कि किसान 76 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी तथा अन्य अधिकारियों से कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

उन्होंने पहलवान ने कहा, ‘‘अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध करेंगे, तथा उस दिन बड़ा आंदोलन करेंगे।’’

वहीं अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने कहा कि अगर किसान कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेते हैं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MLA Pankaj Singh talked for two hours with the farmers protesting in front of the Noida Authority.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे