बिहार: कुढ़नी से विधायक रहे अनिल सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया ठग, पूछा- "एक भी अति पिछड़ा नेता नहीं मिला उनको?"

By एस पी सिन्हा | Published: November 15, 2022 03:45 PM2022-11-15T15:45:03+5:302022-11-15T15:49:57+5:30

बिहार के कुढ़नी सीट पर हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन के बीच चल रही भीतरी खिंचतान उस वक्त सामने आ गई, जब इस सीट से राजद के टिकट पर विधायक रहे अनिल सहनी ने नीतीश कुमार को ठग बताते हुए कहा कि वह अति पिछड़ा समाज के साथ धोखेबाजी कर रहे हैं।

MLA from Kudhani, Anil Sahni called Chief Minister Nitish Kumar a swindler, said- "He did not get a single very backward leader" | बिहार: कुढ़नी से विधायक रहे अनिल सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया ठग, पूछा- "एक भी अति पिछड़ा नेता नहीं मिला उनको?"

फाइल फोटो

Highlightsकुढ़नी उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में चल रहा आपसी मतभेद सामने आ गया कुढ़नी से राजद के टिकट पर विधायक रहे अनिल सहनी ने साधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशानाअनिल सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार अति पिछड़ा समाज के साथ धोखेबाजी कर रहे हैं

पटना:बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के बहाने महागठबंधन में मतभेद की नींव पड़ गई है। राजद ने यह सीट भले ही जदयू के लिए छोड़ दी हो, लेकिन इस फैसले को लेकर पार्टी के अंदर अब नाराजगी दिखने लगी है। हाल यह है कि महागठबंधन में तकरार की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

कुढ़नी सीट से विधायक रहे अनिल सहनी ने कहा कि कुढ़नी की यह सीट राजद और अतिपिछड़ा की सीट थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन पर दबाव बनाकर यह सीट अपने पास रख ली। अनिल सहनी ने नीतीश कुमार को ठग बताते हुए कहा कि वह अति पिछड़ा समाज के साथ धोखेबाजी कर रहे हैं।

राजद के पूर्व विधायक अनिल सहनी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ऊपर सरकार को लेकर नीतीश कुमार दबाव बना रहे हैं। यही वजह है कि राजद को ये सीट जदयू के लिए छोड़नी पड़ी है।

उन्होंने कहा-नीतीश कुमार अति पिछड़ों के नेता कहे जाते हैं। देश के प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं। लेकिन, उन्हें कुढ़नी में जदयू के लिए एक अदद अति पिछड़ा नेता नहीं मिला। इस क्षेत्र में अति पिछड़े का अधिकार छीन लिया गया। अनिल सहनी ने दोषमुक्त होने तक चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी। इस अवधि में पत्नी या परिवार के दूसरे सदस्य भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

अनिल सहनी ने कहा कि अगर उनसे विमर्श होता तो किसी अति पिछड़े के नाम की सिफारिश करते। लेकिन, किसी ने उम्मीदवार के बारे में पूछा ही नहीं। उन्होंने कहा कि उनके नेता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं। उनके कहने पर कुढ़नी में जदयू उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार भी करेंगे।

उन्होंने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे नहीं चाहते कि अतिपिछड़ा का कोई नेता उभरे। जब जब हमनें हक़ की बात की है, तब-तब नीतीश कुमार के लिए हम खराब हो गए। एक साजिश के तहत मुझे बलि का बकरा बनाया गया है। अनिल सहनी ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट में इसका खुलासा करूंगा और मुझे वहां से न्याय जरूर मिलेगी।

Web Title: MLA from Kudhani, Anil Sahni called Chief Minister Nitish Kumar a swindler, said- "He did not get a single very backward leader"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे