चोरी का मामला दर्ज करने के बाद असम पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करेगा मिजोरम

By भाषा | Published: August 23, 2021 03:50 PM2021-08-23T15:50:45+5:302021-08-23T15:50:45+5:30

Mizoram will not take legal action against Assam Police after registering a case of theft | चोरी का मामला दर्ज करने के बाद असम पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करेगा मिजोरम

चोरी का मामला दर्ज करने के बाद असम पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करेगा मिजोरम

असम पुलिस के खिलाफ कथित रूप से निर्माण सामग्री की चोरी संबंधी मामले में मिजोरम पुलिस कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी । एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी । इससे एक दिन पहले सभी सामान वापस कर दिया गया था ।मिजोरम के कोलासिब जिले के पुलिस अधीक्षक वनलालफाका रालते ने बताया कि पुल बनाने के लिये निर्माण सामग्री रविवार को शाम छह बजे बैराबी में मिजोरम पुलिस को लौटा दी गयी ।अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘हालांकि, मामला अब वापस नहीं लिया जा सकता है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ न कोई जांच होगी और न कोई कानूनी कार्रवाई होगी ।’’ दोनों राज्यों के बीच नये सिरे से तनाव उभर कर सामने आया जब मिजोरम सरकार ने असम के अधिकारियों पर अपने क्षेत्र में एक पुल निर्माण स्थल से निर्माण सामग्री चोरी करने का आरोप लगाया और चोरी का मामला दर्ज किया था। कोलासिब के उपायुक्त ने एच लालथलंगलियाना ने रविवार को दावा किया था कि असम पुलिस के कर्मियों ने बैराबी शहर के जोफाइ में प्रवेश किया और निर्माण सामग्री चुरा कर ले गये । उन्होंने बताया कि यह घटना उस वक्त हुयी जब पुल निर्माण का काम वहां जारी था । मिजोरम के जोफाइ की सीमा असम के हैलाकांडी जिले के कचुरथाल से लगती है । लालथलंगलियाना ने शनिवार को हैलाकांडी के अपने समकक्ष को पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया था । असम पुलिस ने हालांकि चोरी के इन आरोपों खारिज करते हुये दावा किया कि मिजोरम के अधिकारियों ने असम में प्रवेश कर पुल निर्माण का काम शुरू कर दिया ।हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने बताया, ‘‘असम पुलिस जैसे अनुशासित बल के खिलाफ चोरी का आरोप मनगढ़ंत, आधारहीन, दुर्भावनापूर्ण और तथ्य रहित हैं। यह मुख्य मुद्दे से मिजोरम प्रशासन का ध्यान भटकाने का एक प्रयास है । मिजोरम के अधिकारी असम की मिट्टी पर अवैध तरीके से पुल का निर्माण कर रहे हैं ।’’ मिजोरम के तीन जिलों - एजल, मामित और कोलासिब - की 164.6 किलोमीटर की सीमा असम के कचार, हैलाकांडी एवं करीमगंज से लगती है। दोनों राज्यों की सीमा पर 29 जून से ही तनाव है जब दोनों राज्यों ने एक दूसरे पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mizoram will not take legal action against Assam Police after registering a case of theft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Hailakandi