मिजोरम में 28 नवंबर को होगा 40 सीटों के लिए मतदान, कांग्रेस के दुर्ग को अकेले दम पर भेदने को तैयार बीजेपी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: October 6, 2018 04:21 PM2018-10-06T16:21:27+5:302018-10-06T21:07:22+5:30

Mizoram Vidhan Sabha Chunav 2018: मिज़ोरम में कुल 40 विधान सभा सीटें हैं। राज्य में पिछले 10 सालों से कांग्रेस सत्ता में है। बीजेपी ने मिजोरम की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है।

Mizoram Vidhan Sabha Chunao 2018 date and schedule: Upcoming assembly elections dates announced, poll details here | मिजोरम में 28 नवंबर को होगा 40 सीटों के लिए मतदान, कांग्रेस के दुर्ग को अकेले दम पर भेदने को तैयार बीजेपी

मिजोरम में 28 नवंबर को होगा 40 सीटों के लिए मतदान, कांग्रेस के आखिरी दुर्ग को अकेले दम पर भेदने को तैयार बीजेपी

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर: पूर्वोत्तर भारत के मिजोरम के आगामी विधान सभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा। शनिवार को भारतीय निर्वाचन आयोग (EC) ने अगले महीने से शुरू हो रहे पाँच राज्यों के चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी।

मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सभी राज्यों के विधान सभा चुनावों के नतीजे 11 दिसम्बर को आएंगे। 

मिजोरम में कुल 40 विधान सभा सीटें हैं। राज्य में इस समय कांग्रेस की सरकार है। लाल थानहवाला राज्य के मुख्यमंत्री हैं। 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महासचिव राम माधव ने इसी हफ्ते घोषणा की थी कि बीजेपी राज्य की सभी सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ने की कोशिश करेगी।

मिजोरम विधान सभा चुनाव का इतिहास

कांग्रेस पिछले दो विधान सभा चुनावों से राज्य में सत्ता में है। लाल थान्हावला ने साल 2008 में हुए चुनाव में जीत हासिल करके सरकार बनायी थी।

साल 2013 में हुए विधान सभा चुनाव में थानहवाल के नेतृत्व में कांग्रेस ने दोबारा सरकार बनायी।

इससे पहले साल 1998 और साल 2003 के विधान सभा चुनाव में ज़ोरामथांगा के नेतृत्व में मिज़ो नेशनल फ्रंट ने चुनाव जीतकर सरकार बनायी थी।  

साल 1989 और 1993 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने सरकार बनायी थी और लाल थान्हावला मुख्यमंत्री रहे थे।



 

English summary :
Election Commission (EC) announced Mizoram assembly election date and time on 6th October. Voting will take place on November 28 for the upcoming assembly elections in Mizoram state of Northeast India. On Friday, the Election Commission of India (EC) announced the dates for the elections of five states, beginning next month.


Web Title: Mizoram Vidhan Sabha Chunao 2018 date and schedule: Upcoming assembly elections dates announced, poll details here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे