मिजोरम: कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते लॉकडाउन सात दिन बढ़ाया गया

By भाषा | Updated: May 22, 2021 20:08 IST2021-05-22T20:08:48+5:302021-05-22T20:08:48+5:30

Mizoram: Lockdown extended for seven days due to increase in cases of corona virus infection | मिजोरम: कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते लॉकडाउन सात दिन बढ़ाया गया

मिजोरम: कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते लॉकडाउन सात दिन बढ़ाया गया

आइजोल, 22 मई मिजोरम सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते शनिवार को आइजोल और अन्य जिला मुख्यालयों में पूर्ण लॉकडाउन को सात दिन के लिये बढ़ा दिया।

दस मई से लागू मौजूदा लॉकडाउन की अवधि 24 मई तड़के चार बजे खत्म होने वाली थी।

शनिवार को जारी सरकारी आदेश में कहा गया है, ''कोविड-19 के मामलों में निरंतर वृद्धि के मद्देनजर संबंधित प्राधिकरण ने लोगों की आवाजाही और गतिविधियों पर लगीं पाबंदियों को जारी रखने का निर्णय लिया है।''

मौजूदा लॉकडाउन को 31 मई तड़के चार बजे तक के लिये बढ़ा दिया गया है।

मिजोरम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 274 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,006 हो गई है। ठीक होने के बाद 113 लोगों को छुट्टी दे दी गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,341 है। 7,634 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mizoram: Lockdown extended for seven days due to increase in cases of corona virus infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे