मिजोरम: राज्यपाल ने कांग्रेस गृह मंत्री आर लालजिरलियाना का इस्तीफा किया स्वीकार

By भाषा | Published: September 17, 2018 09:08 PM2018-09-17T21:08:08+5:302018-09-17T21:08:08+5:30

लालजिरलियाना को गत मंगलवार को कारण बताओ नोटिस देकर शुक्रवार अपराह्न तीन बजे तक विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के साथ उनके कथित संबंधों पर सफाई देने को कहा गया था।

Mizoram: Governor accepts Congress Home Minister R Laljerialiana's resignation | मिजोरम: राज्यपाल ने कांग्रेस गृह मंत्री आर लालजिरलियाना का इस्तीफा किया स्वीकार

मिजोरम: राज्यपाल ने कांग्रेस गृह मंत्री आर लालजिरलियाना का इस्तीफा किया स्वीकार

एजल, 17 सितंबर: मिजोरम के राज्यपाल के राजशेखरन ने सोमवार को राज्य के गृह मंत्री आर लालजिरलियाना का इस्तीफा मंजूर कर लिया।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष लालजिरलियाना को इससे पहले पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था।

इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले यह घटनाक्रम सामने आया है।

लल थनहावला नीत सरकार में शामिल लालजिरलियाना के पास गृह, ग्रामीण विकास और ऊर्जा मंत्रालय थे।

उन्होंने शुक्रवार को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले पार्टी की अनुशासन कार्रवाई समिति (डीएसी) ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा था।

मिजोरम के मुख्यमंत्री लल थनहावला ने लालजिरलियाना के इस्तीफे को सोमवार को राज्यपाल राजशेखरन को भेज दिया।

मिजोरम के मुख्य सचिव अरविंद राय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सलाह पर इस्तीफा मंजूर कर लिया।

एक अन्य अधिसूचना के अनुसार लालजिरलियाना के मंत्रालयों का प्रभार अब मुख्यमंत्री देखेंगे।

लालजिरलियाना को गत मंगलवार को कारण बताओ नोटिस देकर शुक्रवार अपराह्न तीन बजे तक विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के साथ उनके कथित संबंधों पर सफाई देने को कहा गया था।

रविवार को उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया गया।

हालांकि लालजिरलियाना ने अपने इस्तीफे की वजह एजल के पूर्वी हिस्से में अलग सैतुल जिला नहीं बन पाने को बताया है।

Web Title: Mizoram: Governor accepts Congress Home Minister R Laljerialiana's resignation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे