देखें वीडियो: मिजोरम सीएम की बेटी ने डॉक्टर पर किया हमला, पिता ने कहा सॉरी तो भाई ने भी मांगी माफी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 22, 2022 12:12 PM2022-08-22T12:12:33+5:302022-08-22T12:18:33+5:30

अपने बेटी द्वारा डॉक्टर से मारपीट पर बोलते हुए मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कहा, “हम चाहते हैं कि चिकित्सकों के साथ इस तरह का व्यवहार दोबारा न हो।”

Mizoram CM Zoramthanga daughter Milari Chhangte beat doctor papa brother says sorry viral video | देखें वीडियो: मिजोरम सीएम की बेटी ने डॉक्टर पर किया हमला, पिता ने कहा सॉरी तो भाई ने भी मांगी माफी

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsमिजोरम के सीएम जोरमथांगा की बेटी का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में महिला एक डॉक्टर के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रही है। इस घटना के बाद सीएम जोरमथांगा और उनके बेटे ने माफी भी मांगी है।

आइजोल: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने अपनी बेटी द्वारा एक डॉक्टर के साथ किए गए दुर्व्यवहार के लिए शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम खाते पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि वह अपनी बेटी के व्यवहार को किसी भी तरह सही नहीं ठहरा सकते। 

दरअसल, मुख्यमंत्री की बेटी मिलारी छांगते को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कथित वीडियो में एक क्लिनिक में एक डॉक्टर को पीटते देखा जा सकता है। इस घटना के बाद सीएम जोरमथांगा ने माफी मांगी है। 

हमले से गुस्साएं डॉक्टरों ने किया था विरोध प्रदर्शन  

इस घटना से चिकित्सकों में रोष है और शनिवार को आठ सौ से ज्यादा डॉक्टरों ने कथित हमले की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मिजोरम इकाई के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया था। 

क्या है पूरा मामला

प्रदर्शनकारियों में से एक एल. हमार ने कहा कि छांगते ने बुधवार को आइजोल स्थित चर्म रोग विशेषज्ञ पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने छांगते से कहा कि उन्हें क्लिनिक पर अपॉइंटमेंट लेकर आना चाहिए था, जिसपर वह क्रुद्ध हो गईं और उन्होंने हमला किया। 

सीएम जोरमथांगा ने खुद जाकर पीड़ित डॉक्टर से मांगी माफी

आईएमए की मिजोरम इकाई ने बयान में कहा, “हम चाहते हैं कि चिकित्सकों के साथ इस तरह का व्यवहार दोबारा न हो।” ऐसे में मुख्यमंत्री ने इंस्टाग्राम पर कहा कि उन्होंने चर्म रोग विशेषज्ञ के पास जाकर उनसे माफी मांगी। जोरमथांगा ने छांगते के विरुद्ध “कड़ी कार्रवाई” नहीं करने के लिए आईएमए को धन्यवाद भी दिया है। 

क्या कहा सीएम जोरमथांगा ने, भाई ने भी मांगी माफी

इस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “डॉक्टर के प्रति मेरी बेटी के व्यवहार के बचाव में हमें कुछ नहीं कहना। हम जनता और डॉक्टर से माफी मांगते हैं।” इससे पहले छांगते के भाई रामथानसियामा ने भी सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि मानसिक तनाव के कारण उनकी बहन ने आपा खो दिया था।

Web Title: Mizoram CM Zoramthanga daughter Milari Chhangte beat doctor papa brother says sorry viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे