लापता युवक का कंकाल कुएं से बरामद, भाई, पत्नी हिरासत में
By भाषा | Updated: November 8, 2021 18:45 IST2021-11-08T18:45:33+5:302021-11-08T18:45:33+5:30

लापता युवक का कंकाल कुएं से बरामद, भाई, पत्नी हिरासत में
हमीरपुर (उत्तर प्रदेश), आठ नवंबर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में एक कुएं की खुदाई कर पुलिस ने रविवार आधी रात को एक महीने से लापता युवक का कंकाल बरामद किया।
पुलिस ने इस सिलसिले में मृत युवक के भाई और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश दीक्षित ने सोमवार को बताया कि रविवार की आधी रात को पुरैनी गांव के एक कुएं की खुदाई करके पिछले एक महीने (पांच अक्टूबर) से लापता युवक वैदेही शरण (45) का कंकाल पुलिस ने बरामद किया है। उन्होंने बताया कि युवक की हत्या कर उसका शव कुएं में फेंककर ऊपर से मिट्टी भर दी गई थी।
एसपी ने बताया कि मृतक की मां राजरानी ने रविवार की देर शाम थाने में गुमशुदगी की तहरीर देते हुए कहा था कि उसका बेटा वैदेही शरण पांच अक्टूबर से लापता है और उसे आशंका है कि उसकी हत्या करके शव घर के पिछवाड़े बने कुएं में फेंककर मिट्टी से दबा दिया गया है।
दीक्षित ने बताया कि तहरीर मिलने पर संदेह के आधार पर रविवार को आधी रात तक कुएं की खुदाई की गई, जिसमें युवक का कंकाल बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि शक के आधार पर मृतक के भाई और मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में मृतक के भाई और पत्नी ने स्वीकार किया कि घटना से कुछ दिन पूर्व वैदेही शरण से उनका विवाद हुआ था, इसी वजह से पांच अक्टूबर को शराब पिलाने के बाद मृतक के साले के सहयोग से तीनों ने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और शव घर के पिछवाड़े बने कुएं में फेंक कर उसमें मिट्टी भर दिया।
पुलिस ने बताया कि मामले में तीसरे आरोपी, मृतक के साले की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।