लापता युवती का शव मंदिर के तालाब से बरामद
By भाषा | Updated: March 21, 2021 15:23 IST2021-03-21T15:23:36+5:302021-03-21T15:23:36+5:30

लापता युवती का शव मंदिर के तालाब से बरामद
बलिया (उत्तर प्रदेश), 21 मार्च बलिया जिले में बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी गांव में 20 वर्षीय एक लापता युवती का शव रविवार को सुबह अवनीनाथ महादेव मंदिर के तालाब में पाये जाने से सनसनी फैल गई।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा के अनुसार, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर गांव की युवती (20) का शव आज सुबह बड़सरी ग्राम के अवनीनाथ महादेव मंदिर के तालाब में मिला।
उन्होंने बताया कि युवती शनिवार शाम से घर से गायब थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, मगर उसका कुछ भी पता नहीं चला।
ताडा ने युवती के परिजनों द्वारा दी गई जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि युवती पिछले सात साल से मिर्गी रोग से पीड़ित थी और कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी है। वह पिछले कुछ समय से परेशान थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।