चमोली से लापता किशोरी दिल्ली में मिली

By भाषा | Updated: September 25, 2021 20:06 IST2021-09-25T20:06:12+5:302021-09-25T20:06:12+5:30

Missing girl from Chamoli found in Delhi | चमोली से लापता किशोरी दिल्ली में मिली

चमोली से लापता किशोरी दिल्ली में मिली

गोपेश्वर, 25 सितंबर चमोली जिले के घाट क्षेत्र के एक गांव से पिछले पांच महीने से लापता एक किशोरी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया गया। किशोरी को वेश्यावृत्ति में धकेलने की कोशिश भी की गई थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

फारखेत गांव से 19 अप्रैल को 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी, जिसका पता बृहस्पतिवार को दिल्ली के मालवीय नगर में चला। चमोली पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एक महिला समेत दो अपहरणकर्ता उसे वेश्यावृत्ति में जाने को मजबूर कर रहे थे। इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपियों में से एक वीरेंद्र सिंह चमोली जिले के जखनी गांव का है और जबकि दूसरी आरोपी जेनिफर फर्नान्डिस शेख सराय (मालवीय नगर) की है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। किशोरी को मुक्त कराने वाली टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक जगमोहन ने किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Missing girl from Chamoli found in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे