लापता चिकित्सक का शव करनाल नहर से बरामद

By भाषा | Updated: May 19, 2021 14:43 IST2021-05-19T14:43:37+5:302021-05-19T14:43:37+5:30

Missing doctor's body recovered from Karnal canal | लापता चिकित्सक का शव करनाल नहर से बरामद

लापता चिकित्सक का शव करनाल नहर से बरामद

सहारनपुर, 19 मई जिले के अम्बेहटा कस्बे में लापता हुए चिकित्सक का शव हरियाणा की करनाल नहर से बरामद किया गया है।

इससे तीन दिन पूर्व चिकित्सक की कार भी इस नहर के पास से बरामद हुई थी ।

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बुधवार को पीटीआई भाषा को बताया कि जिले के थाना अम्बेहटा के ग्राम बलालखेडी निवासी सतीश शर्मा के पुत्र डॉ अभिषेक शर्मा (23) पिछले डेढ वर्ष से हरियाणा के करनाल मे एक निजी अस्पताल मे नौकरी करते थे ओर गंगोह, सहारनपुर निवासी अपने साथी तुशार के साथ एक कमरा लेकर वहीं रहते थे ।

शर्मा ने बताया ‘‘ करीब छह दिन पूर्व अपने दादा के निधन पर अभिषेक गांव आये थे और अगले दिन वापस अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हुए। लेकिन वे लापता हो गये । परिजन का उनसे कोई सम्पर्क नहीं हो सका और न ही वे अपनी ड्यूटी पर पहुंच पाये ।’’

शर्मा का कहना है कि अगले दिन करनाल पुलिस ने अभिषेक के परिजन को फोन कर बताया कि उनकी गाडी नहर के किनारे लावारिस हालत में खड़ी मिली है जिसके अन्दर से अभिषेक का मोबाइल , टी शर्ट और मास्क बरामद हुआ है ।

तब परिजन ने अभिषेक की हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी। हरियाणा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अभिषेक की तलाश नहर में शुरू की । दो दिन बाद अभिषेक का शव नहर से बरामद हो गया ।

शर्मा ने बताया कि अभिषेक के परिजन ने अस्पताल के मालिक और उसके साथी चिकित्सक को नामजद करते हुए हरियाणा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Missing doctor's body recovered from Karnal canal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे