चिकबल्लापुर में ईसाई प्रार्थना केंद्र पर उपद्रवियों का हमला

By भाषा | Updated: December 23, 2021 17:00 IST2021-12-23T17:00:11+5:302021-12-23T17:00:11+5:30

Miscreants attack Christian prayer center in Chikballapur | चिकबल्लापुर में ईसाई प्रार्थना केंद्र पर उपद्रवियों का हमला

चिकबल्लापुर में ईसाई प्रार्थना केंद्र पर उपद्रवियों का हमला

बेंगलुरू, 23 दिसंबर उपद्रवियों ने बुधवार रात को ग्रामीण चिकबल्लापुर जिले में एक झील के किनारे पर स्थित एक छोटे ईसाई प्रार्थना केंद्र पर कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिला पुलिस प्रमुख ने मीडिया के एक वर्ग में आईं इन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया है कि एक चर्च में तोड़फोड़ की गयी।

चिकबल्लापुर के पुलिस अधीक्षक जी के मिथुन कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कुछ उपद्रवियों ने दो फुट चौड़े, दो फुट लंबे तथा तीन फुट ऊंचे प्रार्थना केंद्र के कांच को तोड़ दिया और सेंट एंटनी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।’’

कुमार ने कहा कि यह बड़ा गिरजाघर नहीं है, बल्कि चिकबल्लापुर के बाहर आरेकेरे झील के किनारे बना छोटा प्रार्थना केंद्र है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Miscreants attack Christian prayer center in Chikballapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे