चोर चुरा ले गये मिराज फाइटर प्लेन का टायर, लखनऊ के थाने में दर्ज हुई FIR

By अनिल शर्मा | Published: December 3, 2021 09:44 AM2021-12-03T09:44:24+5:302021-12-03T10:02:52+5:30

पुलिस शक के आधार पर ट्रक के ड्राइवर हेम सिंह रावत से पूछताछ कर रही है। ड्राइवर के मुताबिक काली स्कार्पियो सवार चोरों ने ट्रक को रोका और उसके रस्से को काटकर एक पहिया चुरा लिया।

mirage fighter jet tyre stole by unidentified miscreants fir filed at ashiyana station in lucknow | चोर चुरा ले गये मिराज फाइटर प्लेन का टायर, लखनऊ के थाने में दर्ज हुई FIR

चोर चुरा ले गये मिराज फाइटर प्लेन का टायर, लखनऊ के थाने में दर्ज हुई FIR

Highlightsचोरों ने इस घटना को 27 नवंबर की रात को अंजाम दियाट्रक ड्राइवर ने कहा कि चोरों ने यह चोरी रात 12.30 से 1 बजे के बीच की

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में फाइटर जेट मिराज का पहिया चोरी होने का मामला सामने आया है। आशियाना पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने 27 नवंबर को लखनऊ के बख्शी-का-तालाब एयरबेस से सैन्य उपकरणों की खेप ले जा रहे ट्रक से मिराज फाइटर जेट का टायर चुरा लिया।

पुलिस शक के आधार पर ट्रक के ड्राइवर हेम सिंह रावत से पूछताछ कर रही है। ड्राइवर के मुताबिक काली स्कार्पियो सवार चोरों ने ट्रक को रोका और उसके रस्से को काटकर एक पहिया चुरा लिया। पुलिस ने हेम सिंह रावत के बयान पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना स्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

 ट्रक ड्राइवर हेम सिंह रावत ने पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रक में मिलिट्री के सामान का कंसाइनमेंट था, जो बख्शी-का-तालाब एयरबेस से जोधपुर जा रहा था। चोरों ने इस घटना को 27 नवंबर की रात को अंजाम दिया, जब शहीद पथ पर ट्रैफिक जाम लगा था। ड्राइवर ने कहा कि चोरों ने यह चोरी रात 12.30 से 1 बजे के बीच की।

 

Web Title: mirage fighter jet tyre stole by unidentified miscreants fir filed at ashiyana station in lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे