अल्पसंख्यक आयोग ने उप्र के मुख्य सचिव से मुहर्रम संबंधी परिपत्र पर स्पष्टीकरण मांगा

By भाषा | Updated: August 3, 2021 22:46 IST2021-08-03T22:46:06+5:302021-08-03T22:46:06+5:30

Minorities Commission seeks clarification from UP Chief Secretary on Muharram circular | अल्पसंख्यक आयोग ने उप्र के मुख्य सचिव से मुहर्रम संबंधी परिपत्र पर स्पष्टीकरण मांगा

अल्पसंख्यक आयोग ने उप्र के मुख्य सचिव से मुहर्रम संबंधी परिपत्र पर स्पष्टीकरण मांगा

नयी दिल्ली, तीन अगस्त राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय से मुहर्रम को लेकर जारी सर्कुलर (परिपत्र) पर विवाद की पृष्ठभूमि में मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव आरके तिवारी को नोटिस जारी कर कहा कि वह इस परिपत्र को लेकर स्पष्टीकरण दें।

आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ़ रशीद के निर्देश पर यह नोटिस जारी किया गया है।

रशीद ने कहा, "उत्तर प्रदेश के डीजीपी द्वारा मुहर्रम के महीने को लेकर जो विवादित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। उनको लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है व विवादित बिंदुओं पर स्पष्टीकरण भी तलब किया है।''

आयोग ने यह सवाल भी किया है कि जब परिपत्र 'गोपनीय ' था तो यह फिर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध क्यों है?

उल्लेखनीय है कि कई शिया संगठनों ने परिपत्र में दिए गए कुछ तथ्यों और भाषा को लेकर विरोध जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minorities Commission seeks clarification from UP Chief Secretary on Muharram circular

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे