हमीरपुर में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

By भाषा | Updated: September 24, 2021 22:15 IST2021-09-24T22:15:14+5:302021-09-24T22:15:14+5:30

Minor raped on the pretext of marriage in Hamirpur | हमीरपुर में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

हमीरपुर में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

हमीरपुर (उप्र), 24 सितंबर उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति (दलित वर्ग) की नाबालिग लडक़ी से 35 वर्षीय व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी होने पर पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर शुक्रवार को प्रथमिकी दर्ज की। फिलहाल आरोपी फरार है।

बिवांर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दुर्गविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता अपने पिता के साथ थाने आई। पिता ने गांव के ही नरेंद्र यादव पर शादी का झांसा देकर गत छह माह से बेटी के साथ बलात्कार करने आरोप लगाया।

पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर सिंह ने बताया गांव से कुछ दूरी पर उसका निजी नलकूप (ट्यूबवेल) है, जहां पर वह सब्जी की खेती करता है। उसने बताया कि उसकी बेटी वहीं सब्जी की रखवाली करने जाया करती थी, जहां गांव का ही नरेंद्र यादव शादी का झांसा देकर उसके साथ पिछले छह माह बलात्कार कर रहा था।

एसएचओ ने बताया कि बृहस्पतिवार को जब मां को लड़की के गर्भवती होने का शक हुआ तो उसने पूछताछ की, तब जाकर पूरी घटना सामने आई और लड़की के गर्भवती होने की जानकारी मिली।

सिंह ने बताया कि लड़की का पिता पहले आरोपी के घर गया और उससे अपनी बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन आरोपी युवक ने उन्हें धमका कर भगा दिया, तब वह थाने आया और मामला दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को करवाये गए चिकित्सीय परीक्षण में पीड़िता के चार माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor raped on the pretext of marriage in Hamirpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे