(पहले पैरा में भूकंप की तीव्रता में बदलाव के साथ रिपीट)
देहरादून, एक दिसंबर उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई।
हालांकि, इसमें जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप के झटके सुबह नौ बजकर 41 मिनट पर हरिद्वार तथा इसके आसपास के इलाकों जैसे रुड़की, लक्सर और देहरादून में भी महसूस किए गए।
भूकंप हरिद्वार के पास 30.03 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.95 डिग्री पूर्वी देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।
आईआईइटी रुड़की के भूकंप इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एमएल शर्मा ने कहा कि इस भूकंप का स्रोत क्षेत्र में मौजूद ‘हिमालयन फ्रंटल फॉल्ट’ हो सकता है।
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से काफी संवेदनशील है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।