स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के दावों को उनके ही मंत्रालय के आंकड़ों ने झुठलाया, कोविड-19 के टेस्ट में कौन नंबर-1 पर, इससे जुड़ा है पूरा मामला

By हरीश गुप्ता | Published: June 6, 2020 07:34 AM2020-06-06T07:34:55+5:302020-06-06T07:34:55+5:30

भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है, इसमें 1,10,960 एक्टिव केस हैं। 6,348 लोगों की देश में कोविड-19 से मौत हो गई है।

Ministry's statistics and Health Minister Harsh Vardhan 's claims for covid-19 test different | स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के दावों को उनके ही मंत्रालय के आंकड़ों ने झुठलाया, कोविड-19 के टेस्ट में कौन नंबर-1 पर, इससे जुड़ा है पूरा मामला

Harsh Vardhan (File Photo)

Highlights भारत में कोविड-19 को लेकर परीक्षण शुरु होने के बाद दिल्ली का औसत प्रति दस लाख व्यक्ति 11,124.7 परीक्षण का रहा है.सबसे ज्यादा आबादी (19.98 करोड़) वाले उत्तरप्रदेश में प्रति दस लाख व्यक्ति जांच का आंकड़ा केवल 1394.4 है.

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भले ही कोविड-19 टेस्ट की कम संख्या को लेकर गुरुवार (4 जून) को दिल्ली सरकार की खिंचाई की हो, लेकिन उनके अपने मंत्रालय के आंकड़े उनके इस संबंध में दावे को झुठलाते हैं. मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 परीक्षण के मामले में दिल्ली का जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरा नंबर है. इन आंकड़ों में कई चौंकाने वाली बातें हैं. जैसे कि न केवल दिल्ली बल्कि कोविड-19 परीक्षण के मामले में विपक्ष शासित महाराष्ट्र की स्थिति भाजपाशासित कई राज्यों से बेहतर है.

जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

उदाहरण के लिए भारत में कोविड-19 को लेकर परीक्षण शुरु होने के बाद दिल्ली का औसत प्रति दस लाख व्यक्ति 11,124.7 परीक्षण का रहा है. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी सबसे कम 1.67 करोड़ है. और भाजपाशासित राज्यों में... भाजपाशासित राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और यहां तक कि सुशासन बाबू कहलाने वाले नीतीश कुमार के बिहार की स्थिति कुछ और ही है.

सबसे ज्यादा आबादी (19.98 करोड़) वाले उत्तरप्रदेश में प्रति दस लाख व्यक्ति जांच का आंकड़ा केवल 1394.4 है.

10.40 करोड़ आबादी (2011 की जनगणना के मुताबिक) वाले बिहार में तो प्रति दस लाख व्यक्ति केवल 698 परीक्षण किए जा रहे हैं.

कुल परीक्षण में महाराष्ट्र बेहतर कोविड-19 से जंग में बेहद नाजुक मोड़ पर मौजूद महाराष्ट्र में प्रति दस लाख व्यक्ति 4046.9 परीक्षण के साथ कुल परीक्षणों का आंकड़ा पांच लाख को पार कर चुका है.

इस लिहाज से वह देश में तमिलनाडु (5.28 लाख) के बाद दूसरे क्रमांक पर है.

शुक्रवार सुबह (6 जून)  नौ बजे तक भारत में कोविड-19 के कुल 43.86 लाख परीक्षण किए जा चुके हैं. गुजरात पूरे देश में एक अलग ही किस्म का उदाहरण पेश कर रहा है. वहां कोविड-19 आग की तरह फैल रहा है, लेकिन राज्य पर्याप्त मात्रा में परीक्षण के प्रयास ही नहीं कर रहा. वहां प्रति दस लाख व्यक्ति परीक्षण का आंकड़ा 3312.5 है.

इतनी ही आबादी वाला कर्नाटक (5050.2 प्रति दस लाख) बेहतर काम कर रहा है. केंद्र का अपने दल या सहयोगी दल द्वारा शासित राज्यों का उल्लेख नहीं करके दिल्ली-महाराष्ट्र को निशाना बनाना चौंकाने वाला है. राज्य प्रति दस लाख परीक्षण आबादी (करोड़ में) महाराष्ट्र 4046.9 11.23 उत्तरप्रदेश 1394.4 19.98 कर्नाटक 5050.2 6.10 गुजरात 3312.5 6.04 दिल्ली 11124.7 1.67 (आबादी के आंकड़े 2011 की जनगणना के मुताबिक)

भारत में कोविड-19 के आंकड़े

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है, इसमें 1,10,960 सक्रिय मामले, 1,09,462 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 6,348 मौतें शामिल हैं। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक अब तक कुल 43,86,376 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, इनमें से 1,43,661 सैंपल का टेस्ट पिछले 24 घंटों में किया गया है। 

Web Title: Ministry's statistics and Health Minister Harsh Vardhan 's claims for covid-19 test different

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे