जल शक्ति मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र नदी से उत्पन्न बाढ़ की समस्या को रोकने वाली योजनाओं की समीक्षा की

By भाषा | Published: January 20, 2021 09:45 PM2021-01-20T21:45:01+5:302021-01-20T21:45:01+5:30

Ministry of Water Power reviews schemes to prevent flood problem originating from Brahmaputra River | जल शक्ति मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र नदी से उत्पन्न बाढ़ की समस्या को रोकने वाली योजनाओं की समीक्षा की

जल शक्ति मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र नदी से उत्पन्न बाढ़ की समस्या को रोकने वाली योजनाओं की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 20 जनवरी जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने अधिकारियों के साथ बुधवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) और ड्रिप जैसे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की तथा तिब्बत के मेडोग में ब्रह्मपुत्र नदी पर एक सुपर पनबिजली स्टेशन बनाने वाली चीन की कथित योजनाओं पर चिंताओं के बारे में चर्चा की ।

जल शक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, बैठक में बाढ़ पूर्वानुमान और प्रबंधन पर चर्चा करने के दौरान ब्रह्मपुत्र नदी के कारण उत्पन्न होने वाले बाढ़ से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

बयान के अनुसार, इसमें सियांग/ ब्रह्मपुत्र नदी के कारण उत्पन्न होने वाली बाढ़ की समस्या को रोकने वाली योजना की समीक्षा की गई और तिब्बत के मेडोग में ब्रह्मपुत्र नदी पर एक सुपर पनबिजली स्टेशन बनाने वाली चीन की कथित योजनाओं पर चिंताओं के बारे में चर्चा की गई ।

जल शक्ति राज्य मंत्री ने पीएमकेएसवाई और ड्रिप जैसी विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत होने वाली प्रगति की समीक्षा की।

इसमें कहा गया है कि कटारिया को बताया गया कि पिछले डेढ़ वर्षों में पीएमकेएसवाई के अंतर्गत प्राथमिकता वाली 99 परियोजनाओं में से 10 परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं।

मंत्रिमंडल ने ड्रिप द्वितीय और तृतीय योजना को मंजूरी प्रदान की है, जिस पर लगभग 10,000 करोड़ रुपये का व्यय होगा जिसमें से 7,000 करोड़ रुपये का वित्तपोषण विश्व बैंक और एशियन इंफ्रास्ट्रचर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) द्वारा किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Water Power reviews schemes to prevent flood problem originating from Brahmaputra River

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे