समग्र शिक्षा अभियान के तहत आने वाले स्कूलों के नाम सुभाष चंद्र बोस के नाम पर होगा शिक्षा मंत्रालय

By भाषा | Updated: February 5, 2021 23:28 IST2021-02-05T23:28:31+5:302021-02-05T23:28:31+5:30

Ministry of Education will be named after Subhash Chandra Bose after the name of the schools under the Composite Education Campaign | समग्र शिक्षा अभियान के तहत आने वाले स्कूलों के नाम सुभाष चंद्र बोस के नाम पर होगा शिक्षा मंत्रालय

समग्र शिक्षा अभियान के तहत आने वाले स्कूलों के नाम सुभाष चंद्र बोस के नाम पर होगा शिक्षा मंत्रालय

नयी दिल्ली, पांच फरवरी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के ‘‘समग्र शिक्षा अभियान’’ के तहत आने वाले स्कूलों एवं छात्रावासों का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखने का फैसला किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पर इन विद्यालयों का नाम रखा जाना बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। इसके अलावा शिक्षकों, कर्मचारियों और प्रशासन को भी उत्कृष्टता के उच्च मानकों को प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।

बयान में बताया गया है, “मंत्रालय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में समग्र शिक्षा के तहत वित्त पोषित आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों का नाम सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय/छात्रावास के रूप में रखने का फैसला किया है।“

मंत्रालय ने कहा कि इससे दुर्गम क्षेत्रों में स्थित इन आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों के बारे में जागरूकता पैदा करने को लेकर सहायता मिलेगी। इसके अलावा इन विद्यालयों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उच्च मानकों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा।

बयान में कहा गया है कि समग्र शिक्षा के तहत शिक्षा मंत्रालय पहाड़ी, छोटे और कम आबादी वाले क्षेत्रों में आवासीय विद्यालय और छात्रावास स्थापित करने और इनका संचालन करने के लिए राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

मंत्रालय ने बताया कि ये आवासीय विद्यालय और छात्रावास उन बच्चों के लिए होते हैं, जिन्हें नियमित विद्यालयों के प्रावधान के अतिरिक्त आश्रय और देखभाल की जरूरत होती है।

बयान के मुताबिक, इसका उद्देश्य सार्वभौमिक नामांकन सुनिश्चित करना और कम आबादी (ज्यादातर आदिवासी क्षेत्रों में) वाले इलाकों, जहां विद्यालय खोलना व्यवहार्य नहीं है, में विद्यालय की सुविधा उपलब्ध कराना है।

बयान में बताया गया है कि अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 383 आवासीय विद्यालयों और 680 छात्रावासों को मंजूरी दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Education will be named after Subhash Chandra Bose after the name of the schools under the Composite Education Campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे