25 मई से शुरू हो रहीं घरेलू उड़ानों के बाद अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की हो रही है तैयारी

By शीलेष शर्मा | Published: May 21, 2020 01:56 PM2020-05-21T13:56:25+5:302020-05-21T13:56:25+5:30

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने इन उड़ानों को शुरू करने के लिये जो योजना बनायी है उसके अनुसार पहले मंत्रालय घरेलू उड़ानों के नतीज़ों का विश्लेषण करेगा ताकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने पर किसी नये संकट का सामना न करना पड़े।

Ministry of Civil Aviation Preparations are being made to start international flights | 25 मई से शुरू हो रहीं घरेलू उड़ानों के बाद अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की हो रही है तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के साथ साथ सरकार ओ सी आई कार्ड धारकों के लिये निर्धारित दिशा निर्देशों की भी समीक्षा करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। 

Highlightsअंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को घरेलू उड़ानों के शुरू होने के कितने दिनों के बाद शुरू किया जायेगा। योजना के अनुसार पहले मंत्रालय घरेलू उड़ानों के नतीज़ों का विश्लेषण करेगा

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्रालय 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू करने के बाद जल्दी ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की तैयारी कर रहा है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को घरेलू उड़ानों के शुरू होने के कितने दिनों के बाद शुरू किया जायेगा। 

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने इन उड़ानों को शुरू करने के लिये जो योजना बनायी है उसके अनुसार पहले मंत्रालय घरेलू उड़ानों के नतीज़ों का विश्लेषण करेगा ताकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने पर किसी नये संकट का सामना न करना पड़े।
 
मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने अपने अधिकारीयों से कहा है कि वे अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की पहल करने से पहले निजी क्षेत्र की एयर लाइंस के अधिकारीयों चर्चा करें और उनका पक्ष जान कर प्रस्ताव तैयार करें जो गृह मंत्रालय को नीति निर्धारण के लिये भेजा जा सके। उल्लेखनीय है कि कॅरोना महामारी के कारण गृह मंत्रालय को ही अधिकार प्राप्त है कि वह प्रतिबंधित सूची से उस प्रतिबन्ध को हटाये जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लागू की गयी है।
 
इधर एयर इंडिया ने भी इस दिशा में तैयारियाँ शुरू कर दी है ,बिभिन्न देशों में एयर इंडिया कार्यालयों को प्रारंभिक सूचना दे दी गयी है कि सरकार छोटे नोटिस पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की घोषणा कर सकती है ,हालांकि अभी यह तैय नहीं हो सका है कि मंत्रालय किन किन देशों के बीच कितनी उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के साथ साथ सरकार ओ सी आई कार्ड धारकों के लिये निर्धारित दिशा निर्देशों की भी समीक्षा करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। 

दरअसल, सरकार को अनेक ऐसे आवेदन मिले हैं जिनमें हाल ही में विदेशों में जन्मे बच्चों को भारत लाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ,इन आवेदनों का संज्ञान लेते हुये सरकार ने ओवरसीज़ सिटिज़नशिप ऑफ़ इंडिया के लिये निर्धारित दिशा निर्देशों में बदलाव करने के लिये विचार शुरू करने का निर्णय लिया है।
 

Web Title: Ministry of Civil Aviation Preparations are being made to start international flights

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे