मंत्री ने चेन्नई में मंदिर की जमीन नियंत्रण में लेने का अधिकारियों को दिया निर्देश

By भाषा | Updated: June 13, 2021 19:06 IST2021-06-13T19:06:57+5:302021-06-13T19:06:57+5:30

Minister instructs officials to take control of temple land in Chennai | मंत्री ने चेन्नई में मंदिर की जमीन नियंत्रण में लेने का अधिकारियों को दिया निर्देश

मंत्री ने चेन्नई में मंदिर की जमीन नियंत्रण में लेने का अधिकारियों को दिया निर्देश

चेन्नई, 13 जून चेन्नई में एक शिव मंदिर के स्वामित्व वाली करोड़ों रुपये मूल्य की 32-ग्राउंड भूखंड को रविवार को प्राधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया जबकि अधिकारियों को उसी मंदिर से संबंधित और लगभग 100 ग्राउंड जमीन को नियंत्रण में लेने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने यहां किलपौक क्षेत्र में पूनमल्ली हाई रोड स्थित भूमि और इमारतों को कब्जे में ले लिया। विज्ञप्ति में कहा गया कि इस मौके पर हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ दान मंत्री पी के शेखर बाबू और शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ दान मंत्री ने अधिकारियों को उसी मंदिर से संबंधित 96.5 ग्राउंड जमीन के अतिरिक्त हिस्से को नियंत्रण में लेने के लिए सर्वेक्षण कार्य करने सहित कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कांचीपुरम में श्री एकंबरनाथर मंदिर के पास यहां पीएच रोड पर 141 ग्राउंड (एक ग्राउंड में 2,400 वर्ग फुट) जमीन है। कुल भूमि का मूल्य कम से कम 350 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

परिसर में एक स्कूल चलाने वाले धर्मार्थ ट्रस्ट को 99 साल की लीज पूरी होने के बाद मामला मद्रास उच्च न्यायालय में गया था।

अदालत के फैसले के बाद ट्रस्ट प्रशासन ने रविवार को यहां प्रधान सचिव (पर्यटन, संस्कृति एवं दान) बी चंद्र मोहन सहित वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में यहां की जमीन और भवन मंदिर के कार्यकारी अधिकारी को सौंप दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minister instructs officials to take control of temple land in Chennai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे