लालू प्रसाद यादव के बयान पर मंत्री गिरिराज सिंह ने बोला हमला, कहा- नीतीश कुमार के लिए लालू यादव ही ऐसा बोल सकते हैं
By एस पी सिन्हा | Published: December 10, 2024 07:34 PM2024-12-10T19:34:15+5:302024-12-10T19:34:26+5:30
वहीं जब गिरिराज सिंह से जब पूछा गया कि लालू यादव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेता बनाना चाहिए तो इसको लेकर उन्होंने कहा कि अरे...उसमें क्या है ममता बनर्जी से बनाए या सोनिया गांधी को बनाए।
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा पर जाने को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर गर्मायी सियासत के बीच अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर जबर्दस्त हमला बोला है। उन्होंने कहा कि छी, छी, छी, छी, इतनी घटिया बात नीतीश कुमार के लिए लालू यादव ही कह सकते हैं। जिसका खुद का जीवन दागदार रहा है, वह नीतीश कुमार पर टिप्पणी कर रहा है। वह एक मतलबी आदमी हैं।
वहीं जब गिरिराज सिंह से जब पूछा गया कि लालू यादव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेता बनाना चाहिए तो इसको लेकर उन्होंने कहा कि अरे...उसमें क्या है ममता बनर्जी से बनाए या सोनिया गांधी को बनाए। लालू जी इनके पल्लू में जाएं या उनकी पल्लू के नीचे रहें। लेकिन ममता बनर्जी ये तो बता दें पहले बांग्लादेशी और रोहिंग्याई को तो निकालें।
बता दें कि लालू यादव ने मुख्यमंत्री के महिला संवाद यात्रा को लेकर कहा है कि नीतीश कुमार आँख सेंकने जा रहे हैं। दरअसल, मंगलवार को लालू यादव से पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर जा रहे हैं। इसको लेकर लालू यादव ने कहा कि वो यात्रा पर नैन(आंख) सेंकने जा रहे हैं। लालू यादव के इस बयान के बाद से सियासत गर्मा गई है। एनडीए के तमाम नेता लालू यादव पर पलटवार कर रहे हैं।