नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सैनिक शहीद, जवाबी कार्रवाई में पाक चौकियों को ‘भारी नुकसान’

By भाषा | Published: August 18, 2019 05:20 AM2019-08-18T05:20:50+5:302019-08-18T05:20:50+5:30

पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया।

Military martyrs in Pakistani firing along the Line of Control, 'heavy loss' to Pak posts in retaliation | नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सैनिक शहीद, जवाबी कार्रवाई में पाक चौकियों को ‘भारी नुकसान’

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सैनिक शहीद, जवाबी कार्रवाई में पाक चौकियों को ‘भारी नुकसान’

Highlightsदो दिन पहले ही पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास उसकी चौकियों पर भारतीय सेना द्वारा गोलीबारी करने का दावा किया था।पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में देहरादून निवासी लांस नायक संदीप थापा (35) को घातक चोटें आईं।

जम्मू, 17 अगस्तः पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां कहा कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भारी नुकसान हुआ है और कई सैनिक हताहत हुए हैं। जम्मू स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में देहरादून निवासी लांस नायक संदीप थापा (35) को घातक चोटें आईं।

उन्होंने बताया कि ‘‘बिना किसी उकसावे के’’ गोलीबारी सुबह साढ़े छह बजे के आसपास की गई और यह दिन भर जारी रही। उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पर तैनात भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। हमारे जवानों ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भारी नुकसान पहुंचाया है और कई पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं।’’

यह उल्लंघन ऐसे समय में हुआ है जब दो दिन पहले ही पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास उसकी चौकियों पर भारतीय सेना द्वारा गोलीबारी करने का दावा किया था। उसने इसमें अपने चार सैनिकों के मारे जाने की बात भी कही थी। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लांसनायक थापा एक बहादुर, प्रेरणादायी और निष्ठावान सैनिक थे। उनके परिवार में पत्नी निशा थापा हैं। राष्ट्र कर्तव्य के पथ पर सर्वोच्च बलिदान के लिये सदैव उनका ऋणी रहेगा।’’

गौरतलब है कि जम्मू के राजौरी और पुंछ जिलों में पिछले सप्ताह पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और 10 दिन के एक बच्चे की जान चली गई थी। गोलीबारी में कई नागरिक घायल भी हुए थे।

Web Title: Military martyrs in Pakistani firing along the Line of Control, 'heavy loss' to Pak posts in retaliation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे