UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ से लौट रहे थे यूपी, ट्रक ने मारी चार प्रवासी मजदूरों को टक्कर

By भाषा | Published: May 13, 2020 11:15 AM2020-05-13T11:15:09+5:302020-05-13T11:15:09+5:30

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है। अचानक हुए इस फैसले के बाद कई प्रवासी मजदूर देश के विभिन्न इलाकों में फंस गए थे। अब इसमें से कई पैदल या किसी और तरीके से घर पहुंचने की कोशिश में जुटे हैं।

Migrant labourers hit by truck returning from Chhattisgarh to UP in corona lockdown | UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ से लौट रहे थे यूपी, ट्रक ने मारी चार प्रवासी मजदूरों को टक्कर

छत्तीसगढ़ से यूपी लौट रहे मजदूरों को ट्रक ने मारी टक्कर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसड़क किनारे बैठे चार प्रवासी मजदूरों ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौतसभी मजदूर रायपुर से साइकिलों पर सवार होकर सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में जा रहे थे

चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र में कलचिहा गांव के पास एक ट्रक ने सड़क किनारे बैठे चार प्रवासी मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे एक मजदूर की मौत हो गयी। ये सभी मजदूर छत्तीसगढ़ के रायपुर से साइकिलों पर सवार होकर सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में स्थित अपने-अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि लॉकडाउन के कारण रायपुर में गुड़ की एक फैक्ट्री में काम बंद हो जाने के बाद मोहन (40), राधेश्याम (40), रामनिवास (54) और रवींद्र (54) साइकिलों पर सवार होकर अपने-अपने घर लौटने के लिए निकले थे। मोहन सहारनपुर जिले के चपारी गांव और राधेश्याम, रामनिवास एवं रवींद्र मुजफ्फरनगर जिले के पसीली गांव के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि सभी मजदूर पानी पीने के लिए मंगलवार शाम बरगढ़ क्षेत्र के रीवा मार्ग पर कलचिहा गांव के पास सड़क किनारे बैठ गए थे, तभी प्रयागराज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने चारों को इलाज के लिए मऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां मोहन की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक एवं उसके चालक को पकड़ लिया गया है। मऊ सीएचसी के अधीक्षक डॉ. शेखर वैश्य ने बताया कि अन्य तीनों घायल लोग खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है।

Web Title: Migrant labourers hit by truck returning from Chhattisgarh to UP in corona lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे