बाड़मेर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

By भाषा | Published: August 25, 2021 09:08 PM2021-08-25T21:08:31+5:302021-08-25T21:08:31+5:30

MiG-21 crashes in Barmer, pilot safe | बाड़मेर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

बाड़मेर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में पायलट सुरक्षित है। इस वर्ष यह चौथा मामला है जब मिग-21 दुर्घनाग्रस्त हुआ है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण शाम 5.30 बजे मातसर गांव के पास एक सुनसान स्थान पर यह दुर्घनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 बुधवार शाम राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पायलट ने खुद को सुरक्षित रूप से 'इजेक्ट' कर लिया। प्रवक्ता के अनुसार यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। पायलट को मामूली चोट आई और ग्रामीणों ने उनकी मदद की। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुयी है। विमान का मलबा काफी बड़े क्षेत्र में बिखरा हुआ था। घटना स्थल पर पहुंचे बाडमेर पुलिस उप निरीक्षक नरपत दान ने बताया कि घटना में ढाणी में कच्चे मकान में आग लग गई। वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मार्च और मई माह में ग्वालियर (मध्यप्रदेश) और मोगा (पंजाब) में दो मिग-21 दुर्घटनाओं में दो पायलट मारे गए थे। एक और मिग-21 लडाकू विमान जनवरी में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ एयरबेस पर दुर्घनाग्रस्त हो गया था, लेकिन पायलट सुरक्षित बच गया था। मिग एमआई 21 बाइसन विमान सोवियत मूल का उन्नत संस्करण है जिसे भारतीय वायुसेना ने 1960 के दशक में शामिल करना शुरू किया था। भारतीय वायु सेना ने पिछले कुछ वर्षो में विभिन्न हादसों में कई मिग-21 विमान और अन्य विमान खोए हैं। जून 2019 में रक्षा मंत्रालय ने संसद को बताया था कि 2016 से 27 भारतीय वायु सेना के विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। वर्तमान में भारतीय वायुसेना के पास मिग-21 बाइसन के लगभग छह स्क्वाड्रन हैं और एक स्क्वाड्रन में लगभग 18 विमान होते है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MiG-21 crashes in Barmer, pilot safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे