#MeToo: BJP विधायक ने तरक्की के लिये शॉर्टकट नहीं चुनने की दी सलाह, कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ

By भाषा | Published: October 15, 2018 08:11 PM2018-10-15T20:11:37+5:302018-10-15T20:11:37+5:30

#MeToo अभियान को लेकर संवाददाताओं के प्रश्न पर भाजपा विधायक ने रविवार को कहा, "इस मामले में मेरा स्पष्ट मत है कि हम जब निजी स्वार्थों की सिद्धि के लिये नैतिकता का मार्ग छोड़ते हैं और जीवन मूल्यों को बहिष्कृत करते हैं, तब हमें इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।" 

#MeToo: Women should not use shortcut for personal gains says BJP MLA Usha Thakur | #MeToo: BJP विधायक ने तरक्की के लिये शॉर्टकट नहीं चुनने की दी सलाह, कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ

#MeToo: BJP विधायक ने तरक्की के लिये शॉर्टकट नहीं चुनने की दी सलाह, कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ

#MeToo अभियान को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक उषा ठाकुर के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। ठाकुर ने महिलाओं को नैतिक मूल्यों के पालन की सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अपनी तरक्की के लिये "शॉर्ट कट" कभी नहीं चुनना चाहिये। उषा, शहर के क्षेत्र क्रमांक-तीन की विधायक होने के साथ मध्यप्रदेश की भाजपा इकाई की उपाध्यक्ष भी हैं। 

#MeToo अभियान को लेकर संवाददाताओं के प्रश्न पर भाजपा विधायक ने रविवार को कहा, "इस मामले में मेरा स्पष्ट मत है कि हम जब निजी स्वार्थों की सिद्धि के लिये नैतिकता का मार्ग छोड़ते हैं और जीवन मूल्यों को बहिष्कृत करते हैं, तब हमें इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।" 

उन्होंने कहा, "मेरी सभी मातृ शक्तियों (महिलाओं) और भाइयों से प्रार्थना है कि वे अपनी प्रगति के लिये शॉर्ट कट कभी न चुनें। अगर हमने नैतिक मूल्यों और जीवन मूल्यों के साथ समझौता करके कोई सफलता हासिल की, तो भारतीय संस्कृति उसे निरर्थक मानती है।" 

प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ठाकुर के इस बयान ने सियासी तूल पकड़ लिया है। 

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा, "भाजपा विधायक का बयान सत्तारूढ़ दल की महिला विरोधी सोच और इस पार्टी की चाल, चरित्र और चेहरा बताता है।" 

उन्होंने कहा, "इस सोच के कारण ही प्रदेश में महिलाओं और छोटी बच्चियों से दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं। इस सोच के कारण ही भाजपा विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर को बचाने की कोशिश कर रही है जिन पर मी टू अभियान के तहत कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाये हैं।" भाजपा विधायक के आपत्तिजनक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Web Title: #MeToo: Women should not use shortcut for personal gains says BJP MLA Usha Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे