#MeToo: नाना पाटेकर के बचाव में उतरे राज ठाकरे, कहा-अच्छे से जनता हूं उन्हें वह 'सनकी' हैं, पर ऐसा नहीं कर सकते

By स्वाति सिंह | Published: October 18, 2018 04:17 PM2018-10-18T16:17:44+5:302018-10-18T16:17:44+5:30

राज ठाकरे ने कहा 'मैं नाना पाटेकर को अच्छे से जनता हूं वह कई बार चीजें थोड़े 'सनकी' तरीके से लेते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते।

#MeToo: I know Nana Patekar he is 'eccentric' but can't do this: Raj Thackeray | #MeToo: नाना पाटेकर के बचाव में उतरे राज ठाकरे, कहा-अच्छे से जनता हूं उन्हें वह 'सनकी' हैं, पर ऐसा नहीं कर सकते

#MeToo: नाना पाटेकर के बचाव में उतरे राज ठाकरे, कहा-अच्छे से जनता हूं उन्हें वह 'सनकी' हैं, पर ऐसा नहीं कर सकते

#MeToo मुहिम के तहत कई बड़े-बड़े चेहरे सामने आएं, जिन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। इस पर गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरेनाना पाटेकर का बचाव करते नजर आएं हैं। राज ठाकरे ने कहा 'मैं नाना पाटेकर को अच्छे से जनता हूं वह कई बार चीजें थोड़े 'सनकी' तरीके से लेते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा 'मामले पर फैसला कोर्ट में होगा।इस मामले का मीडिया से क्या लेना-देना है।' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा लग रहा है मानों पेट्रोल-डीजल की कीमतों, बेरोजगारी और रुपये की गिरती कीमतों से ध्यान भटकाने के लिए मीटू की कैंपेन को शुरू किया गया है। 

तनुश्री दत्ता का नाना पाटेकर पर आरोप

तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि साल 2008 में फ़िल्म 'Horn 'Ok' Pleassss' के एक गाने की शूटिंग के दौरान अभिनेता नाना पाटेकर ने उनके साथ यौन शोषण किया था। तनुश्री दत्ता ने नाना के अलावा फ़िल्म के निर्देशक राकेश सारंग, डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य और सामी सिद्दीकी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करायी है। मुंबई पुलिस ने तनुश्री दत्ता से करीब पाँच घंटे तक पूछताछ करने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की। तनुश्री दत्ता ने एक अन्य केस संपत्ति की तोड़फोड़ और धमकी देने के आरोप का केस राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कराया है। 

नाना पाटेकर की तनुश्री दत्ता के आरोपों पर सफाई 

अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अभिनेता नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को गलत बताया। नाना पाटेकर ने मीडिया से कहा था कि जो 10 साल पहले गलत था वो गलत रहेगा।

नाना पाटेकर के वकील ने कहा था कि वो इस मामले में तनुश्री दत्ता को कानूनी नोटिस भेजकर माफी माँगने के लिए कहेंगे।  

Web Title: #MeToo: I know Nana Patekar he is 'eccentric' but can't do this: Raj Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे