मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने चुरायी बस, 65 किमी तक दौड़ायी, इसके बाद पकड़ा गया

By भाषा | Published: October 7, 2019 04:07 PM2019-10-07T16:07:15+5:302019-10-07T16:07:15+5:30

इस घटना से बस के मालिक के साथ-साथ युवक के घर वाले भी दंग रह गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस मालिक के दोस्तों और पुलिस ने बस को उडुपी के निकट रोका। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और जांच के लिए उसे उल्लाल ले गए।

Mentally unwell young man stole a stolen bus for 65 km, then was caught | मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने चुरायी बस, 65 किमी तक दौड़ायी, इसके बाद पकड़ा गया

दिन में जब बस साफ करने के लिए सफाईकर्मी आया तो बस वहां थी ही नहीं।

Highlightsबस चुराने वाला 20 वर्षीय युवक मोहम्मद निपहाज उल्लाल में एक सर्विस स्टेशन में काम करता था। बस उल्लाल से मेंगलुरु जा रही थी और शनिवार रात में सफाई के लिए चालक ने बस खड़ी की थी।

मानसिक रूप से अस्थिर एक युवक उल्लाल के निकट खड़ी एक बस में सवार हो गया और उसे चलाता हुआ करीब 65 किलोमीटर उडुपी पहुंच गया।

इस घटना से बस के मालिक के साथ-साथ युवक के घर वाले भी दंग रह गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस मालिक के दोस्तों और पुलिस ने बस को उडुपी के निकट रोका। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और जांच के लिए उसे उल्लाल ले गए।

बस चुराने वाला 20 वर्षीय युवक मोहम्मद निपहाज उल्लाल में एक सर्विस स्टेशन में काम करता था। दरअसल बस उल्लाल से मेंगलुरु जा रही थी और शनिवार रात में सफाई के लिए चालक ने बस खड़ी की थी। दिन में जब बस साफ करने के लिए सफाईकर्मी आया तो बस वहां थी ही नहीं।

इसके बाद सफाईकर्मी ने चालक को जानकारी दी और चालक ने बस मालिक को फोन किया। इसी बीच युवक ने अपने पिता को फोन करके बताया था कि वह बस चलाकर एक पवित्र स्थान जा रहा है। युवक के पिता ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसने बस का पता लगा लिया। 

Web Title: Mentally unwell young man stole a stolen bus for 65 km, then was caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे