कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तम्भ करने की मांग को लेकर हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा के सदस्यों का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

By रुस्तम राणा | Published: May 10, 2022 01:54 PM2022-05-10T13:54:19+5:302022-05-10T14:20:39+5:30

प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन रोजाना जारी रहेगा।

Members of Hindu organisation Mahakal Manav Sewa protest near Qutub Minar, demand renaming of Qutub Minar as Vishnu Stambh | कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तम्भ करने की मांग को लेकर हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा के सदस्यों का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तम्भ करने की मांग को लेकर हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा के सदस्यों का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

Highlightsप्रदर्शनकारियों की मांग कुतुब मिनार का विष्णु स्तंभ हो नामपुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

नई दिल्ली: हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा के सदस्यों ने कुतुब मीनार के पास मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। उनका यह विरोध प्रदर्शन कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तम्भ करने की मांग को लेकर है। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने यह मांग की है कि मुगलकालीन इमारतों और सड़कों का नाम भी बदला जाना चाहिए। प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन रोजाना जारी रहेगा।

इससे पहले कुतुब मीनार पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दावा किया है था यह पहले 'विष्णु स्तंभ' था। विहिप की मांग थी कि सरकार कुतुब मीनार परिसर में प्राचीन मंदिरों का पुनर्निर्माण करे और वहां हिंदू अनुष्ठानों को फिर से शुरू करने की अनुमति दे। हिंदू संगठनों का दावा है कि कुतुब मीनार को 27 मंदिरों को ध्वस्त करने के बाद प्राप्त सामग्री से बनाया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने कुतुब मिनार परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी है। 

Web Title: Members of Hindu organisation Mahakal Manav Sewa protest near Qutub Minar, demand renaming of Qutub Minar as Vishnu Stambh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे