‘बीमार’ अलगाववादी नेता यासीन मलिक की रिहाई के लिए महबूबा ने की अपील, कहा-साध्वी प्रज्ञा को छोड़ा तो इन्हें क्यों नहीं

By भाषा | Published: April 23, 2019 04:18 AM2019-04-23T04:18:15+5:302019-04-23T04:59:15+5:30

अलगाववादियों और आतंकी संगठनों को वित्तीय मदद मुहैया कराने संबंधी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए मलिक ने 19 अप्रैल को सीने में दर्द की शिकायत की थी।

Mehbooba's appeal for release of 'sick' Yasin Malik | ‘बीमार’ अलगाववादी नेता यासीन मलिक की रिहाई के लिए महबूबा ने की अपील, कहा-साध्वी प्रज्ञा को छोड़ा तो इन्हें क्यों नहीं

अलगाववादी नेता यासीन मलिक के गिरते स्वास्थ्य के मद्देनजर एनआईए की हिरासत से उन्हें तत्काल रिहा करने की अपील की।

Highlightsसाध्वी प्रज्ञा (ठाकुर) को खराब स्वास्थ्य के कारण जमानत दी गयी लेकिन वह चुनाव लड़ रही हैं महबूबा ने कहा 'साध्वी प्रज्ञा को छोड़ दिया गया लेकिन मलिक , जो बहुत बीमार हैं और जिनकी जान को खतरा है

श्रीनगर, 22 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक के गिरते स्वास्थ्य के मद्देनजर एनआईए की हिरासत से उन्हें तत्काल रिहा करने की अपील की।

अलगाववादियों और आतंकी संगठनों को वित्तीय मदद मुहैया कराने संबंधी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए मलिक ने 19 अप्रैल को सीने में दर्द की शिकायत की थी। उन्हें मेडिकल जांच के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया और नियमित जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी।

उसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पार्टी के एक कार्यक्रम के इतर मुफ्ती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मलिक बहुत बीमार हैं।

साध्वी प्रज्ञा (ठाकुर) को खराब स्वास्थ्य के कारण जमानत दी गयी लेकिन वह चुनाव लड़ रही हैं और हर जगह जहरीला भाषण दे रही है। उन्हें छोड़ दिया गया लेकिन मलिक , जो बहुत बीमार हैं और जिनकी जान को खतरा है, उन्हें जेल में रखा गया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सरकार से मलिक की तुरंत रिहाई की अपील करती हूं ताकि वह उपचार करा सकें। ईश्वर ना करे कि कुछ हो, अगर कुछ गलत हुआ तो परिणाम बहुत खौफनाक होगा।’’ 

Web Title: Mehbooba's appeal for release of 'sick' Yasin Malik



Keep yourself updated with updates on Jammu And Kashmir Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/jammu-and-kashmir.