महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी इल्तिजा कोविड-19 से संक्रमित पाई गयीं
By भाषा | Updated: April 12, 2021 18:43 IST2021-04-12T18:43:15+5:302021-04-12T18:43:15+5:30

महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी इल्तिजा कोविड-19 से संक्रमित पाई गयीं
श्रीनगर, 12 अप्रैल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी इल्तिजा सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पायी गयीं।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘ (मैं) मीडिया की इस खबर की पुष्टि करना चाहती हूं कि मेरी छोटी बेटी इल्तिजा जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक, वह अब पृथक-वास में है और सभी जरूरी एहतियात बरत रही है।’’
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला भी हाल ही में इस वायरस से संक्रमित हुए थे। इस केंद्रशासित प्रदेश में पिछले कुछ सप्ताह से बड़ी संख्या में कोविड-19 के नये मामले सामने आ रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।