महबूबा मुफ्ती की बेटी ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- 'केंद्र की ‘अवैध’ हरकतों पर सवाल उठाने के चलते महबूबा और उमर को लिया हिरासत में'

By भाषा | Published: February 7, 2020 08:38 PM2020-02-07T20:38:36+5:302020-02-07T20:38:36+5:30

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ल और महबूबा मुफ्ती पर बृहस्पतिवार रात को जन सुरक्षा अधिनियम लगा दिया गया। महज कुछ घंटे बाद छह महीने की उनकी हिरासत खत्म होने वाली थी।

Mehbooba Mufti's daughter accuses the government, saying - 'Mehbooba and Omar taken into custody for questioning the' illegal 'antics of the Center' | महबूबा मुफ्ती की बेटी ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- 'केंद्र की ‘अवैध’ हरकतों पर सवाल उठाने के चलते महबूबा और उमर को लिया हिरासत में'

महबूबा मुफ्ती की बेटी ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- 'केंद्र की ‘अवैध’ हरकतों पर सवाल उठाने के चलते महबूबा और उमर को लिया हिरासत में'

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनकी मां और एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को उनके भड़काऊ बयानों को लेकर नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर पर केंद्र की अवैध कार्रवाई पर सवाल उठाने को लेकर हिरासत में लिया गया है।

पांच अगस्त को अपनी मां को हिरासत में लिये जाने के बाद से उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर रही इल्तिजा ने कहा, ‘‘ उमर अब्दुल्ला और मुफ्ती को भड़काऊ बयानों को लेकर जेल में नही डाला गया है। उनका ‘गुनाह’ जम्मू कश्मीर पर केंद्र की अवैध कार्रवाई पर सवाल उठाना है।

उन्होंने कहा कि "चूंकि भाजपा जानबूझकर भारत के साथ अपने आप को मिलाकर पेश करती है तो इसका मतलब थोड़े ही है कि वह भारत है। संदेश स्पष्ट है। भाजपा की आलोचना अपने जोखिम पर करें।" जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ल और महबूबा मुफ्ती पर बृहस्पतिवार रात को जन सुरक्षा अधिनियम लगा दिया गया। महज कुछ घंटे बाद छह महीने की उनकी हिरासत खत्म होने वाली थी।

उन्होंने लिखा, ‘‘ अगर आप भाजपा की बेवकूफाना हरकतों पर सवाल उठाते हैं तो आप राष्ट्र विरोधी हो जाते हैं। काफी हद तक दब्बू मीडिया भी ऐसे विमर्श गढ़ने का दोषी है जो विद्यार्थियों, कश्मीरियों और मुसलमानों को टुकड़े टुकड़े गैंग कहकर उनकी आलोचना करता है। ब्रिटिश शासन ने 1947 में भारत का विभाजन किया और आज एक ऐसी पार्टी, जो गोडसे को पूजती है, इतिहास दोहरा रही है।’’

Web Title: Mehbooba Mufti's daughter accuses the government, saying - 'Mehbooba and Omar taken into custody for questioning the' illegal 'antics of the Center'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे