महबूबा मुफ्ती का एयर इंडिया के 'जय हिंद' बोलने के आदेश पर तंज, 'देशभक्ति के जोश ने आसमान को भी नहीं छोड़ा'

By विनीत कुमार | Published: March 5, 2019 11:46 AM2019-03-05T11:46:14+5:302019-03-05T11:46:14+5:30

एयर इंडिया के क्रू सदस्यों को हर उड़ान की घोषणा के बाद भरपूर जोश के साथ 'जय हिंद' कहने का फरमान दिया गया है।

mehbooba mufti on air india jai hind order says josh of patriotism didn't even spare skies | महबूबा मुफ्ती का एयर इंडिया के 'जय हिंद' बोलने के आदेश पर तंज, 'देशभक्ति के जोश ने आसमान को भी नहीं छोड़ा'

महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एयर इंडिया के हर उड़ान की घोषणा के बाद 'जय हिंद' का नारा लगाने के फैसले पर तंज कसते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मुफ्ती ने ट्वीट किया कि देशभक्ति के जोश ने आसमान को भी नहीं छोड़ा है। मुफ्ती ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं थोड़ा हैरान हूं कि जबकि आम चुनाव नजदीक हैं, देशभक्ति के जोश ने आसमान को भी नहीं छोड़ा है।' 

बता दें कि एयर इंडिया के क्रू सदस्यों को हर उड़ान की घोषणा के बाद भरपूर जोश के साथ ‘‘जय हिंद’’ कहना होगा। राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने सोमवार को एक आधिकारिक एडवाइजरी में यह कहा।


एयर इंडिया के ऑपरेशंस निदेशक अमिताभ सिंह की ओर से जारी एजवायजरी में कहा गया था, 'तत्काल प्रभाव से सभी क्रू को हर घोषणा के अंत में थोड़े से अंतराल के बाद तथा जोश के साथ ‘जय हिंद’ बोलना होगा।' 

एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के अपने पहले कार्यकाल के दौरान अश्वनी लोहानी ने मई 2016 में पायलटों को ऐसे ही निर्देश दिए थे। अधिकारियों के अनुसार, मौजूदा परामर्श 'देश के रुख' के साथ कर्मचारियों के लिए 'रिमाइंडर' है। 

लोहानी ने मई 2016 में अपने कर्मचारियों से कहा था, 'विमान के कैप्टन को अकसर यात्रा के दौरान अपने यात्रियों से जुड़े होना चाहिए और ‘जय हिंद’ शब्दों के इस्तेमाल का जबरदस्त असर पड़ेगा।'

Web Title: mehbooba mufti on air india jai hind order says josh of patriotism didn't even spare skies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे